इंदिरा गांधी स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित

indira-gandhiअजमेर 31/10/2017, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल एवं प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने की अगुवाई में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी की पुण्य तिथि के मौके पर स्थानीय इंदिरा गांधी स्मारक पर लगे उनके बीतती चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि श्रीमती गाँधी पूरे विश्व में उन्हें आयरन लेडी के नाम से जाना जाता था और वह अपने निर्णय पर दृढ संकल्पित रहने वाली मानी जाती थी इसको लेकर पूरे विश्व में इनकी ख्याति व इनके जज्बे को जाना जाता है | देश के अंदर चाहे बैंकों के राष्ट्रियेकरण की बात हो चाहे देश की सुरक्षा का मामला हो चाहे किसानों व गरीबों के उत्थान की बात हो वे हमेशा देश हित में निर्णय लेती थी और उनके द्वारा एक नारा बुलंद किया था जिसमे उन्होंने कहा कि ” मेरे खून का एक एक कतरा देश के उत्थान में भागीदार बनेगा ” | इसके पश्चात सी. ए. प्रकोष्ठ व फेडरेशन के कार्यकर्ता स्थानीय पटेल मैदान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्प चढ़ा व मालायार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की |
उपरोक्त कार्यक्रमों में शामिल होने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विजय पांड्या, अनुपम शर्मा, राजकुमार गर्ग, मनीष सेन, जुल्फिकार चिश्ती, मनीष सेठी, दिनेश के. शर्मा, प्रहलाद माथुर, मो. हनिफ अंसारी, नीरू दौसाया, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड, सुदेश पाटनी, अनिल खंडेलवाल, संजय बाकलीवाल, एस. एम. अकबर आदि हैं |

error: Content is protected !!