कार्यकर्ताओं के कारण हो रहा विकास – भदेल

IMG_1222अजमेर 17 नवंबर 2017। महिला एव बाल विकास मंत्री अनीता भदेल ने शुक्रवार को अपने विधायक कोष से वार्ड 33 में लाखो रुपये की सीसी सडक व नाली निर्माण के कार्यो का शिलान्यास किया। मंत्री भदेल ने जनता से संवाद करते हुए कहां कि भाजपा के कार्यकर्ता विकास कि ओर अग्रसर है, मेरी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी बूथ विकास के द्रष्टि से पीछे नही रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता समस्या को समझते हैं व उनका समाधान करने के लिए हमेश तत्तपर तैयार रहते है। पिछले साल जब में इस क्षेत्र से निकल रही थी तब मुझे यहां के कार्यकर्ताओ द्वारा इस क्षेत्र की समस्याओ को बताया गया। मेरे द्वारा कुछ ही दिनो में एक्सईएन को लेकर इस क्षेत्र में पहुंची तब इस क्षेत्र के क्षेत्रवासियों से मुलाकात हुई व उन्होने अपनी समस्या से अवगत करवाया गया, काफी समय से इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या व सडक नाली की समस्या बनी हुई है। काफी घरो में पीने का पानी तक नही पहुच पाता है। जिससे गर्मियो में यहा के क्षेत्रवासियो को काफी दिक्कतो का सामना करना पडता था। तब जनता की मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में पेयजल की नई पाईप लाईन डलवाई गई। और आज इस सडक व नाली का शिलान्यास हो पाया है।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, युवा मोर्चा श्री रोमेश मिश्रा, श्रीमती तरुणा, हितेश ढाबरिया, छोटेलाल यादव,गौतमराज, विजयलक्ष्मी, बूथ अध्यक्ष पंकज पटेल,राजीव अरोड़ा, नंदकिशोर, ज्ञानप्रकाश मिश्रा, मोहन लालवानी, संजय शर्मा, आशीष तंवर, प्रमोद लवास, कैलाश, सहित भाजपा के कार्यकर्ता व समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

जे.पी. यादव
9928117790

error: Content is protected !!