87 पव्वे अवैध देषी शराब सहित मुल्जिम गिरफतार

apradh samacharपुलिस थाना श्रीनगर में कुलदीप सिंह सउनि मय जाप्ता औंकारमल व संदीप कुमार के दौराने गस्त सांसी बस्ती श्रीनगर में मुखबिर की इत्तला पर मुल्जिम भरत सिंह पुत्र रामेष्वरलाल जाति सांसी उम्र 36 साल निवासी सांसी बस्ती श्रीनगर थाना श्रीनगर को अवैध रूप से एक सफेद प्लास्टिक के कटटें में भरी हुई दो पेटी अवैध देषी शराब को बेचते हुए गिरफतार किया जाकर थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सउनि सरवर खां के द्वारा किया जा रहा है।

अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा मे मुल्जिम नीरा पुत्र नंदा काठात जाति मेरात निवासी भगवानपुरा को मुकदमा नं 224/17 धारा 19/54 आबकारी अधि में गिर फतार किया गया
एक दलित महिला ने लगाया दुराचार का आरोप। पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार।
पुलिस थाना रामगंज क्षेत्र में एक दलित महिला ने लगाया दुराचार का आरोप। पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार। आरोपी ने महिला को लालच देकर किया था दुराचार। अजमेर रामगंज पुलिस थाना क्षेत्र की रहने वाली एक दलित महिला ने ललित नाम के एक अधेड़ उसके सज्ञथ दुराचार करने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि अधेड़ ने उसे मकान का लालच देकर कई बार बार दुराचार किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ललित को गिरफ्तार कर लिया है। मु0न0 262/17 धारा 376 (2)(एन) भादस एंव 3(1)(डब्ल्यू)(प)( पप ) 3(2)( अ) एससी/एसटी एक्ट मे परिवादिया के साथ आरोपी ललीत सायानी उर्फ ललित महाराज पुत्र स्व0 रोची राम उम्र 59 साल जाति सिंधी महाराज निवासी म0न0 3/45 हाउसिंग बोर्ड कोलोनी अजयनगर अजमेर पुलिस थाना रामगंज अजमेर द्वारा अपने घर मे परिवादिया द्वारा घरेलु नोकरानी का काम करने के दौरान परिवादिया के साथ जबरन शारीरिक संबध बनाकर बलात्कार करने पर उक्त आरोपी को आज दिनंाक 20.11.17 को अनुसंधान अधिकारी कैलाष चंद आरपीएस उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल अजमेर द्वारा गिरफतार किया गया जिसे न्यायालय के आदेषानुसार न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।

गंज पुलिस थाना क्षेत्र में 75 वर्षीय महिला गिर कर हुई घायल।
पुलिस थाना गंज क्षेत्र में 75 वर्षीय महिला गिर कर हुई घायल। महिला ने लगाया आरोप। एक पुलिसकर्मी ने मारा था डंडा। परिजन पहुंचे पुलिस कप्तान के पास। अजमेर गंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बुर्जुग महिला को सडक पार करते समय कोई पुलिस कर्मी डंडा मारकर चला गया। डंडा लगने के बाद महिला सडक़ पर गिर गई। सडक़ पर गिरने से उसके पैर की हड्डी टूट गई। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के परिजनों ने गंज थाना पहुंचकर पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद परिजन पुलिस कप्तान से मिलने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे।

शंाती भंग के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में कालू पुत्र जोगीराम जाति माली उम्र 22 साल निवासी लोडियाना थाना बिजयनगर जिला अजमेर को धारा 109, 151 जा फौ व 2. श्री खमाण पुत्र श्री रायसिह जाती रावत उम्र 19 साल निवासी देदपुरा थाना मसूदा 3. श्री सुखदेव सिह पुत्र श्रवण जाती रावत उम्र 30 साल निवासी दोलतपुरा थाना मसूदा को धारा 151 जा फौ में गिरफतार किया गया ।

error: Content is protected !!