युवा सम्मेलन में भाग लेने का खारोल समाज के युवाओं से आव्हान

surajpura newsसूरजपुरा, खारोल न्यूज, मॉ षााकम्भरी युवा सेना राजस्थान के तत्वाधान मे अजमेर जिले के रामसर, तिलाना, हरडी, सनोद मे गावो मे बैठको का आयोजन सेना संरक्षक प्रहलाद खारोल की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक मे सर्वसम्मती से कार्यकारिणी का गठन किया गया। रामसर मे षाकम्भरी मदिर मे आयोजित बैठक मे समाज के युवाओ ने मॉ षाकम्भरी सेना का गठन किया गया। युवाओ ने बताया कि समाज के युवाओ मे नषा करने की प्रवृति बढ रही है। युवाओ को नषो की लत से बचाने के लिए षाकम्भरी युवा सेना को प्रयास करना चाहिए। सरक्षक प्रहलाद खारोल ने कहा कि 31 दिसम्बर को सरवाड मे बांक्याराणी मंदिर परिसर मे आयोजित प्रदेष स्तरीय युवा सम्मेलन मे नषामुक्ति अभियान चलाए जाने जैसे मुद्दो पर प्रस्ताव पारित करवाकर नषा मुक्ति अभियान चलाया जायेगा। हरडी,सनोद व तिलाना मे षाकम्भरी मंदिर मे आयोजित बैठक मे 31 दिसम्बर को सरवाड मे होने वाले प्रदेष स्तरीय खारोल समाज के युवा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या युवाओ को भाग लेने का आव्हान किया। युवा सम्मेलन मे अजमेर जिले की कार्यकारिणी,ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन व युवा सेना की प्रदेष स्तरीय कार्ययोजना के प्रस्ताव,आगामी रणनीति पर चर्चा सहित समाज उत्थान के कार्यो पर विचार विमर्षकर प्रस्ताव पारित किए जायेगे। इस दौरान हरडी मे सेना अध्यक्ष जीवराज खारोलकोशाध्यक्ष सम्राज खारोल,सचिव बजरंग खारोल,उपाध्यक्ष जयसिहं खारोल,सलाहाकार सावरा खारोल बनाया गया। रामसर तिलाना,सनोद की भी मॉषाकम्भरी युवासेना का कार्यकारिणी का गठन की गई। इस मौके पर युवा सेना संरक्षक प्रहलाद खारोल,पत्रकार षंकर खारोलसूरजपुरा ,षंकर खारोल भगवानपुरा, भाजपा मण्डल महामंत्री गणेष खारोल केरिया,कालुराम खारोल सातोलाव, षंम्भु खारोल, पुश्करराज मंदिर कोशाध्यक्ष लक्ष्मण खारोल सावरा खारोल,राकेष खारोल ,पोलुराम खारोल रामसर,दुर्गा खारोल,देबीलाल खारोल सनोद केलाष खारोल तिलाना सहित कार्यकर्तागण मौजूद थे।
-षंकर खारोल

error: Content is protected !!