पायलेट का तीन दिवसीय दौरे से कांग्रेस का वोट बैंक होगा मजूबत

sachinसरवाड़-अजमेर [इक़बाल खान] राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट दिनांक 25, 26, 27, दिसंबर 2017 को तीन दिवसीय अजमेर जिले के दोरे पर रहेंगे। पार्षद पति व दरगाह बाजार ऐसोसियन अध्यक्ष इमरान तंवर ने बताया की सचिन पायलट इस दौरान नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र मसुदा विधानसभा क्षेत्र, केंकडी विधानसभा क्षेत्र, मे कार्यकर्ता एवं आमजन से मुलाकात करेंगे और इस से मुलाकात से कांग्रेस का वोट बैंक मजबूत होगा। इस दौरे का सीधा असर अजमेर उपचुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव में केकड़ी क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत होगी और रघुशर्मा की जीत पक्की होगी। इमरान तंवर ने बताया की रघुशर्मा केकड़ी विधानसभा में किसी व्यक्ति या महिला की हादसे व मृत्यु की खबर पाकर उसके घर ढाढ़स बंधाने पहुच जाते। यही बात किसानो और क्षेत्रवासियो के दिलो में रघुशर्मा घर बनाये हुए है। ऐसे में सचिन पायलेट का तीन दिवसीय दौरा आगामी चुनाव के चार चाँद लगा देगा।सचिन पायलेट का दौरा कार्यक्रम इस प्रकार है 25 दिसंबर नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के गोविन्दगढ दोपहर 12 बजे , 01 बजे जसवंत पुरा, 02बजे भगवान पुरा , 03 बजे पिचोलिया 04 बजे बुधवाडा, 5 बजे डाबला, 06 बजे पीसांगन 07 बजे नागोलाव 8, 30 बजे नसीराबाद कार्यकर्ता मिटींग
रात्रि विश्राम नसीराबाद
26 दिसंबर मसुदा विधानसभा क्षेत्र 9 बजे कुम्हारीया ,10बजे बांदनवाड़ा,11 बजे पडागां , 12 बजे सतावाडिया ,01 जामोला, 02 मायला,03 बजे किराप, 04बजे कुशलपुरा बेगलीयावास, 05 बजे शेरगढ़, 06 बजे मसुदा,7,30 बजे हरराजपुरा , 8,30 रामपुरा मोयणा, रात्रि विश्राम
27 दिसंबर केंकडी विधानसभा क्षेत्र 08 बजे टाटोटीं, 09 खिरीया,10बजे फतेहगढ़,11 बजे सरवाड,12बजे रामपाली,01बजे जूनिया ,02बजे मोकलिया,03 बजे गुलगांव ,04 बजे सावर,05 बजे कादेड़ा, 06 बजे केंकडी शहर कार्यकर्ता मिटींग व रात्रि विश्राम कार्यकम होगा।

error: Content is protected !!