16 दिवसीय चेटीण्ड महोत्सव 10 मार्च से 25 मार्च तक

10 मार्च को जतोई दरबार नगीना बाग पर होगा धर्म ध्वजा से शुभारम्भ
चेटीचण्ड के अवसर पर 19 मार्च को जुलुस का होगा भव्य स्वागत

अजमेर 21फरवरी। झूलेलाल जयंती समारोह समिति की चेटीचण्ड महोत्सव 2018 मनाने की तैयारी बैठक स्वामी काम्पलेक्स में आयोजित की गई। 16 दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा जिसकी शुरूआत 10 मार्च को जतोई दरबार नगीना बाग में धर्मध्वजा पूजन से प्रारम्भ होकर प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर में समापन 25 मार्च 2018 को होगा। इस पखवाडे में शहर की विभिन्न समितियों के द्वारा अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। चेटीचण्ड के अवसर पर 19 मार्च को विशाल शोभा का मार्ग पर समस्त संस्थाओं की ओर से स्वागत द्वार लगाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जायेगा।
समन्व्यक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि चार वर्षों से चेटीचण्ड पखवाडा मनाया जाता है व चेटीचण्ड का महा पावन पर्व के अवसर शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, सिन्धी समाज महासमिति, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु समिति, अजमेर सिंधी सेंट्रल महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज, वैशाली सिन्धी सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशाील, आदर्श सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर, सिन्धु विकास समिति, चंदवरदायी नगर, दरबार साहिब हालाणी , सिन्धु सोसाइटी मदार, झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विकास समिति, सिन्धी सोशल वेल्फेयर सोसाइटी मदार, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, नवयुवक सेवा मण्डल, आशा गंज, पूज्य सिन्धी पंचायत, धोला भाटा, सिन्धी सोशल वैलफेयर सोसाइटी, कोटडा, हरिभाऊ सिन्धी सेवा समिति, झूलेलाल मण्डल जी.एल.ओ., सिन्धी लेडीज क्लब, मिलकर पूज्य झूलेलाल मन्दिरों की कमेटियों सहित मौहल्ला पंचायतों द्वारा आयोजित करेगी। सभी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में पखवाडे में सामूहिक रूप से आयोजित धार्मिक समारोहों पर विचार किया गया। बैठक में कंवल प्रकाश किशनानी, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरी चन्दनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अबिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जी.डी. वृदांणी, रमेश टिलवाणी,जगदीश भाटिया, हरीश गिदवाणी नवलराय बच्चाणी, हरीश वर्याणी, ईसरसिंह बेदी, जोधा टेकचंदाणी, राजा ठारवाणी, तुलसी सोनी, राहुल गिदवाणी, के.जे. ज्ञानी, खेमचन्द नारवाणी, भगवान साधवाणी, मोहन चेलानी, अनिता शिवनाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, हरीश खेमाणी, दिशा किशनाणी, प्रकाश जेठरा, प्रकाश हिंगोराणी, प्रेम केवलरामाणी,कमल लालवानी, कमलेश शर्मा, महेश टेकचन्दानी

(हरी चंदनाणी)
प्रवक्ता,
मो. 9649750811

error: Content is protected !!