अकाल मौत नही होती तो रसद विभाग के अधकारी सोते रहते

अजमेर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने जिला रसद अधिकारी से देर से ही सही कार्यवाही तो की उसके लिये धन्यवाद के साथ ही रोष प्रकट करते हुए कहा कि समय समय पर मेरे द्वारा व समाचार पत्रों में खबर आने के बाद भी रसद विभाग कुम्भकर्ण की नींद में सोया हुआ था।वो तो ब्यावर में 20 जनों की गैस हादसे में अकाल मौत नही होती तो आज भी रसद विभाग के अधकारी सोते रहते।
शैलेश गुप्ता ने रसद विभाग के निक्कम्मे पन पर गहरा रोष प्रकट करते हुए कहा कि जब ब्यावर हादसा हुआ उस के बाद ही वो गैस रीफलिंग करने वालो पर कार्यवाही कर रहे है,गैस एजेंसियों की जांच कर रहे है इस हादसे से पहले कभी इन्होंने अपने कार्य को ईमानदारी से क्यों नही किया क्यो नही शादी समारोह में व्यवसायिक सिलेंडर की जांच करते है।कोई भी विभाग हो हादसों का इंतजार करता है उसके बाद ही उस पर कार्यवाही की जाती है उस से पहले कभी नही चाहे वो भरतपुर में शादि समारोह दुखांतिका हो,अजमेर में पार्षद पुत्र के बेटे की बजरी के ट्रेक्टर से मौत उसके बाद ही कोई कार्यवाही होती है वो भी मात्र कुछ दिनों के बाद उसके बाद पुनः वही ढर्रा चालू हो जाता है जैसे आज भी अजमेर के सभी शादी समारोह स्थल चल रहे है कोई जांच नही,बजरी के ट्रेक्टर वापस शहर में चल रहे है।

error: Content is protected !!