जातिगत आरक्षण तरक्की में बाधक-गर्ग

अजमेर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल शरण गर्ग ने कहा है कि जातिगत आरक्षण देश की तरक्की में बड़ी रुकावट है। आरक्षण देना ही है, तो आर्थिक आधार पर देना चाहिए। गर्ग मंगलवार शाम अजमेर के अग्रसेन स्कूल में समाज बन्धुओं को संबोधित कर रहे थे। गर्ग ने कहा कि जातिगत आरक्षण के विरोध में संस्था लगातार संघर्ष कर रही है। दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना और संसद के सामने प्रदर्शन कर सरकार को इसके दुष्परिणामों के बारे में आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि तीस करोड व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा मिलनी चाहिए। इसके लिए भी वे संघर्षशील हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के वाहन, गोदाम और फैक्ट्रियों का सामूहिक बीमा सरकार टैक्स के अनुसार करवाए। एफडीआई से संबंधित प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यदि विदेशी कंपनीयां भारत में आकर व्यापार करना ही चाहती हैं, तो बड़े व्यापार करें। जैसे रेल कारखाना लगवाएं, बिजली उत्पादन करें, हवाई जहाज आदि बनाएं। लेकिन हमारे मूल उद्योग धंधे, खाद्यान्न और कपड़े आदि से जुडे व्यापार की इजाजत उन्हें नहीं मिलनी चाहिए। इस अवसर पर बैठक में अध्यक्ष अशोक गोयल, महामंत्री रामचरण बंसल, प्रांतीय प्रचार मंत्री शैलेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद थे।
error: Content is protected !!