विदेशी मेहमानों ने देखी रूपनगढ़ की आदर्श ग्राम पंचायत

रूपनगढ़। आदर्श ग्राम पंचायत में बुधवार को आए अमेरिका सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों का परम्परानुसार स्वागत कर इन्हें ग्राम पंचायत की कार्रवाई के बारे में बताया गया। विदेशी प्रतिनिधियों ने आदर्श ग्राम पंचायत का अवलोकन कर यहां चल रहे सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान सहित अन्य गतिविधियों को देखा। बुधवार को केलीफोर्नियां की एलिसन व स्वटाल के नेतृत्व में आए 11 देशों के 33 प्रतिनिधियों ने आदर्श ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय में राजीव गाधी सेवा केन्द्र, सम्पूर्ण स्वछता के तहत विशेष सफाई अभियान, कचरा प्रबंधन, रोशनी, महात्मा गांधी नरेगा, मोबाइल हैल्थ कार्यक्रम सहित पंचायत द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य के बारे में सरपंच शोभा-राजेश टंडन ने जानकारी दी। सौर ऊर्जा, वर्षा पानी संग्रहण, चिल्ड्रन पार्क सहित, सड़कों के निर्माण व इसमें ग्रामीणों की भूमिका के बारे में विदेशी महमानों ने जानकारी प्राप्त की। सभाकक्ष में सरपंच टंडन, भगवद नन्दन सेवदा, बाटा भूरजी, श्वेता सहित अनेक विदेशी मेहमानों ने अपने विचार प्रकट किए। उपसरपंच तुलसीराम कुशीमाल, मनोहरसिंह नरूका, बाबू खां, रामचन्द्र कुमावत, बलदेव जाजड़ा, नन्दाराम बावला, महावीर मौर्य, भगवानदास लखन, ग्राम रोजगार सहायक पूनम चौहान, ग्राम सेवक मांगीलाल माली आदि ने अगवानी कर तिलक व माल्यार्पण कर राजस्थानी परम्परानुसार स्वागत किया। इस दल में अमेरिका सहित एमसलवायेर, ग्वारेमाला, हेली, जंजीबार, सुडान, सोलोमन, समोआ, क्रिबाती, नाडरू, वनआलू देशों के लोग थे।
स्वागत से हुए अभिभूत:- विदेशी मेहमान अपने स्वागत से अभिभूत हुए तथा उन्होंने पुन: आने की इच्छा प्रकट करते हुए अपने विचार प्रकट किए। अंगेजी में दिए उद्बोधन का अनुवाद छत्तीसगढ़ से आई श्वेता ने किया।
आऊ में देखी नमक बनने की प्रक्रिया व कोटड़ी जाना ग्रामीण परिवेश: विदेशी मेहमानों ने समीपवर्ती ग्राम आऊ ग्राम में नमक बनने की प्रक्रिया देखी तथा कोटड़ी की मंथन संस्था में ग्रामीणों को फ्लोराइड युक्त पानी से निजात देने के लिए लगाए आरओ प्लांट का अवलोकन कर संस्था द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों की जानकारी समन्वयक तेजाराम से प्राप्त की। बेयरफुट कॉलेज तिलोनियां के सौर ऊर्जा विभाग प्रमुख भगवद नन्दन सेवदा व श्रव्य-दृश्य विभाग प्रमुख बाटा तथा छत्तीसगढ़ से आई श्वेता ने मेहमानों को ग्रामीणों से रूबरू कराते हुए ग्राम्य परिवेश की जानकारी दी। मंथन में मेहमानों ने राजस्थानी भोजन का आनन्द लिया।

error: Content is protected !!