सिन्धी समाज 7 अप्रेल को मौन जुलूस निकालकर देगा ज्ञापन

दुर्ग छतीसगढ सिन्धी युवकों के साथ अमानवीय घटना

अजमेर- 5 अप्रेल – सिन्धी समाज अजमेर की एक बैठक स्वामी कॉम्पलेक्स पर आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दुर्ग छतीसगढ में सिन्धी युवकों को अमानवीय तरीके से पकडकर खुले आम हथकडी लगाकर बाजार में घुमाने की घटना व नवभारत के दुर्ग भिलाई संस्करण में 25 मार्च को प्रकाशित समाचार पर हमले को लेकर एक समाचार में पाकिस्तानी सिंधियों को लेकर प्रकाशित एक टिप्पणी का विरोध करता है व संतो महात्माओं के नेतृत्व में समाज की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यवसायिक संगठनों की महिला व पुरूष कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार 7 अप्रेल को प्रातः10 बजे स्वामी कॉम्पलेक्स पर एकत्रित होकर जिलाधीश कार्यालय के लिये मौन जुलूस के रूप में जायेगें व समाज की ओर से महामहीम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के साथ माननीय मुख्यमंत्री छतीसगढ के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।
बैठक में सिन्धी समाज महासमिति, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु समिति अजमेर, सिंधी सेंट्रल महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज, वैशाली सिन्धी सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशाील, आदर्श सिन्धी पंचायत-आदर्श नगर, सिन्धी विकास समिति-चंद्रवरदायी नगर, सिन्धु सोसाइटी मदार, सिन्धु धारा संगीत समिति, झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विकास समिति, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, सिन्धी सोशल वेल्फेयर सोसाइटी मदार, नवयुवक सेवा मण्डल-आशागंज, पूज्य सिन्धी पंचायत-धोलाभाटा, सिन्धी सोशल वैलफेयर सोसाइटी, कोटडा हरिभाउ सिन्धी सेवा समिति, सिन्धी लेडिज क्लब अजमेर, मदार गेट, गांधी बाजार, अहाता मौहल्ला, झूला मौहल्ला, नया बाजार स्वर्णकार समाज सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिनमें कंवल प्रकाश किशनानी, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अभिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जी.डी. वृदांणी, प्रकाश जेठरा, रमेश टिलवाणी, जोधा टेकचंदाणी, मोती जेठाणी, डॉ.लक्ष्मी ठकुर, दिशा किशनाणी,नेहा जयसिंघाणी, मोहन तुलसियाणी, नारायण सोनी, पार्षद मोहन लालवाणी, खेमचन्द नारवाणी, महेश टेकचंदाणी, मनीष ग्वालाणी, हरीश खेमाणी, विजय निचाणी, जयप्रकाश मंघाणी, दयाल नवलाणी,नरेश रावलाणी, भगवान पुरसवाणी, उतम गुरबक्षाणी, अश्वनी शास्त्री, महेश ईसराणी, घनश्याम भग्त, रमेश मेंघाणी, गीता राम मटाई, लाल नाथाणी,किशोर टेकवाणी, वासदेव सोनी, कविता शर्मा सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

भगवान कलवाणी,
9829180127

error: Content is protected !!