17 दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव का समापन व सम्मान समारोह

सिन्धी भाषा दिवस की पूर्व संध्या पर जानकारी

अजमेर 08 । पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं और स्कूलों के आपसी सहयोग से चेटीचंड महापर्व बड़े धूमधाम से अजमेर में चौथी बार 17 दिवसीय महोत्सव के रूप में आयोजित किया गया। चेटीचण्ड पखवाड़े का समापन व सम्मान समारोह 9 अप्रैल सोमवार को सांय 6 बजे रसोई बैंक्वट हॉल स्वामी कॉम्पलेक्स अजमेर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें महोत्सव में सभी सामाजिक संस्थाओं, पूज्य झूलेलाल मन्दिरों की कमेटियों सहित मौहल्ला पंचायतों का पखवाड़े में अलग अलग प्रदर्शन किया उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा व 10 अप्रैल को सिन्धी भाषा दिवस की पूर्व संध्या पर सिन्ध से आये बुजूर्गगणों सिन्ध के अनुभवों को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जायेगा।

प्रकाश जेठरा
मो. 9414279062

error: Content is protected !!