राज्यसभा सांसद यादव की अगुवाई में भाजपाइयों ने किया उपवास

अजमेर 12 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी अजमेर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाले अनशन बजरंगगढ़ चौराहे पर आयोजित किया यह अनशन राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद श्री भूपेंद्र जी यादव की अगुवाई में किया गया जहां शहर भाजपा और देहात भाजपा के पदाधिकारी निकाय अध्यक्ष विधायक और कार्यकर्ता भारी मात्रा में उपस्थित रहे सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा एक विचार आधारित संगठन है जबकि कांग्रेस एक विघटन की नीति पर काम करने वाला संगठन है श्री यादव ने हाल ही में हुए चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे जैसे देश में कांग्रेस की हार हुई उसी क्रम में राहुल गांधी की क्रमोन्नति हुई उन्होंने कहा कि यह पार्टी है पराजय पर विश्वास रखने वाली पार्टी है श्री यादव ने कहां की वर्तमान में 22 राज्यों में भाजपा की सरकार है और जल्द ही कर्नाटक में भी भाजपा की सरकार बनेगी जिसके पश्चात आगामी अक्टूबर-नवंबर में होने जा रहे राज्यसभा चुनाव में राजस्थान में पुनः भाजपा का परचम लहराएगा साथ ही श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने किसानों के हित के लिए काम के हैं 1947 से 1997 तक कभी भी हमने ग्रामीण गौरव पथ का नाम नहीं सुना ग्रामीण गौरव पथ श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की देन है इसी प्रकार वर्तमान में सिंचाई के लिए प्रधानमंत्री सिंचाई योजना श्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद आई हर व्यक्ति को इलाज के लिए आयुष्यमान इंश्योरेंस वर्तमान सरकार ने किया है यह सरकार गरीबों पिछड़ों और आमजन की सरकार है के लोकतंत्र बचाओ उपवास पर बोलते हुए श्री यादव ने कहा कि देश की संसदीय प्रणाली में चाहे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी हो राम मनोहर लोहिया हो अटल जी अथवा आडवाणी जी हो विपक्ष ने सदैव सकारात्मक भूमिका का निर्वहन किया जबकि कांग्रेस लगातार हार की निराशा से त्रस्त होकर संसद में अवरोध उत्पन्न कर जनादेश का अपमान कर संसद में आने वाले जनहितों के प्रस्तावों व बिलों को धरातल पर नहीं आने दे रही है कांग्रेस देश को तोड़ने का काम कर रही है जबकि भाजपा सरकार ने विद्युत से वंचित 17000 गांवों में उजाला किया स्वाइल हेल्थ कार्ड किसानों की बीमा आठ करोड़ उज्ज्वला कनेक्शन सहित अनेकों काम कर आगे भी योजनाएं बना रही हैलोकतंत्र बचाओ उपवास धरने को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल अजमेर प्रभारी पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव देहात जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी पी सारस्वत एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा महापौर धर्मेंद्र गहलोत जिला प्रमुख वंदना नोगिया विधायक भागीरथ चौधरी सुरेश रावत शंकर सिंह रावत डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की विभाजन एवं विघटनकारी नीतियों के विरुद्ध भाजपा सुशासन के साथ जनता के बीच में भी जन जागरण में सतत संपर्क के लिए निकली है भाजपा नेताओं ने कहा कि पूर्व में 13 बार भाजपा की सरकारों को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने वाली कांग्रेस सदैव दलितों को अपना वोट बैंक मानती आई है जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के समक्ष दो बार चुनाव लड़ा जहां जन संघ ने उनके लिए सीट खाली छोड़ी बाबा साहब को वर्षों बाद अटल जी की सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित करने के साथ ही सदन में उनका तैलचित्र लगवाया वर्तमान में भी मोदी सरकार ने सामाजिक समरसता के अभियान के तहत बाबा साहब के इंग्लैंड के भवन को लेकर श्रद्धा केंद्र के रुप में स्थापित किया है तथा भारत में भी नागपुर हुए नासिक जहां-जहां बाबा साहब गए राजस्थान के शृद्धा केंद्र के रुप में विकसित किए जबकि कांग्रेस पार्टी ने सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए अपने ही दलित अध्यक्ष सीताराम केसरी को अपमान पूर्वक कांग्रेस कार्यालय से बाहर निकाल दियाआज उपवास स्थल पर सभा को वरिष्ठ नेता रासा सिंह रावत जगजीत सिंह श्री कृष्ण सोनगरा धर्मेश जैन सरिता गहना सुरेंद्र सिंह शेखावत ओम भड़ाना सुरेश टाक मांगीलाल अग्रवाल नवीन शर्मा रामस्वरूप कोली जय किशन पारवानी मदन सिंह रावत पुखराज पहाड़िया शंभू शर्मा उषा किरण जोशी तुलसी सोनी कमल पाठक जे के शर्मा सावित्री शर्मा दीपक भाकर,विकास चौधरी,कंवल प्रकाश किशनानी,सीताराम साहू,आदि ने भी संबोधित किया संचालन रमेश सोनी सोम रत्न आर्य ने किया तथा जिला कोषाध्यक्ष संजय अरोड़ा ने आभार प्रकट किया आज उपवास स्थल पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा राजेश शर्मा बलराज कच्छावा राजकुमार लालवानी मुकेश खींची योगेश शर्मा रविंद्र जसोरिया संदीप गोयल सैयद सलीम राजेश घाटे सतीश बंसल तिलक रावत तथा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक रश्मि शर्मा जितेंद्र चौहान प्रशांत यादव मनीष मारोठिया मुकेश मीणा शफीक खान वैभव तेला, बबिता चौहान, ताराचंद अजमेरा, राधेश्याम पोरवाल अफसन चिश्ती, अब्दुल बारी सहित भारी तादाद में पार्टी कार्यकर्ताओं पार्षदों प्रधानों जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया
संदीप गोयल
जिला प्रचार मंत्री
9352004484

error: Content is protected !!