बाबा साहेब के सिद्धान्तो पर चलते हुए देश सेवा का प्रण ले

केकड़ी
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आज नगर पालिका में बाबा साहेब की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक किया गया इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम थे अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल ने की इस अवसर पर अपने संबोधन में संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो 36 कोम को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है वह सभी के प्रति समान भाव रखती है बाबा साहब अंबेडकर जी को जो सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने दिया वह इससे पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी नहीं किया वह अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को केवल वोट बैंक समझा लेकिन भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व में चल रही सरकारों ने अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अपने अपने बजट में प्रत्येक नगर पालिका क्षेत्र में अंबेडकर भवन बनाने का निर्णय लिया था ताकि सभी के सामूहिक कार्यक्रमों में इन्हें स्थान की उपलब्धता हो आज इसी क्रम में उस भवन का भी शिलान्यास किया जाएगा मैं तो आप सभी से यही कहूंगा कि बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलते हुए अपने समाज का अपने क्षेत्र का वह अपने राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें। पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब अपने सभी की भलाई के लिए कार्य किया वह अनुकरणीय है आप सभी बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलते हुए कुरीतियों का समूल नाश करें शिक्षा की अलख जगाए और आगे बढ़े इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मोहन लाल रेगर महामंत्री जितेंद्र गोयत पार्षद धनराज कच्छावा सुरेश बेरवा महेंद्र नायक महेश नायक कमल सांखला जिला मंत्री सत्यनारायण चौधरी मंडल महामंत्री अनिल राठी रामबाबू सागरिया मंत्री गोपाल पारीक रफीक मंसूरी रामपाल चौहान विनोद विजय,गिरिराज चावला,शिवराज चौधरी,दिनेश, घनश्याम तेजिया घीशुलाल ख़ाटवा,दानवीर जीनगर पूर्व पार्षद रामदेव धोबी युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,महेश बोयत, सहित भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!