राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का कार्यक्रम संपन्न

केकड़ी,
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा,अम्बेडकर जयंती व सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विवेकानन्द रंगमंच पर सम्पन्न हुआ, समारोह के मुख्य अतिथि सन्सदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम थे कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र प्रमुख अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बजरंग प्रसाद मजेजी व मुख्य वक्ता नारायण लाल गुप्ता प्रदेश महामंत्री रुकटा राष्ट्रीय थे। प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सर्श्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया,अतिथियों का मन्त्रि राजेन्द्र सुजेडीया,बीईओ राधेश्याम कुमावत,महेश शर्मा,सज्जन सिंह राठौड़,विमला नांगला,शंकर वैष्णव,ऋषिराज सोनी,ईद मोहम्मद,राजेन्द्र सुजेडीया,बिहारी दान चारण, कालू राम सामरिया,काशी राम विजय,रामबाबू स्वर्णकार ने दुपट्टा पहना कर साफ़ा बंधवाकर व शाल ओढाकर स्वागत किया।शाखा अध्यक्ष कैलाश चन्द जेन ने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए सँगठनात्मक गतिविधियों का ब्यौरा दिया,मुख्य वक्ता नारायण लाल गुप्ता ने अपने उद्बोधन में भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की डॉ अंबेडकर का बचपन काफी संघर्ष में बीता लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी उन्होंने छुआछूत अस्पर्शयता व आडम्बरो से मुक्ति के लिए सवाल नही उठाये बल्कि खुद इनको दूर करने में जुट गए उन्होंने समाज मे व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया अंग्रेजो ने अपने देश मे व्याप्त रंगभेद की समस्या को यहां वर्णव्यवस्था व जातिवाद के जहर के रूप में घोल दिया क्योकि उनका मत था कि ये बिखरे रहेंगे तो इनको आसानी से गुलामी की जंजीरों में जकड़े रख सकेंगे इससे आज तक भारत जूझ रहा है।कहावत है ना बिल्लियों की लड़ाई का फायदा बंदर उठाते है, पिछले दिनों 2 अप्रेल व 10 अप्रेल के घटनाक्रम पर नजर डाले तो इसमें सामने कोई नही आया लेकिन इसका मजा कुछ बंदर ले रहे थे आज आवश्यकता ऐसे बंदरो पर नजर रखकर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नही होने दे व सामाजिक समरसता व संमाज हित में कार्य करे।संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने अपने उद्बोधन में शिक्षक संघ के सामाजिक सौहार्द्र के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए शिक्षको की बताई गई समस्याओं को उचित मंच तक पहुचाने का आश्वाशन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अम्बेडकर जी के कार्यो के अनुरूप अपने बजट में प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में 50 लाख की लागत से अम्बेडकर भवन बनाने की घोषणा की जिनका शिलान्यास आज किया गया है,सफाई कर्मियों की भर्ती करने की घोषणा की शिक्षा के क्षेत्र में केकड़ी में एक ओर सीनियर स्कूल प्रत्येक पंचायत में सीनियर स्कूल व बोर्ड के 12 परिक्षा केंद्रों को बढ़ाकर 22 किया जिससे गाँवो के छात्रों को परिक्षा वही हो रही है,स्कुलो में रामसा व डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से भवन व क्लास रूम बनवाये गए,आज बाबा साहेब की जयंती पर प्रण ले कि जीवन लम्बन होने के बजाय महान हो यही शिक्षा हम देश के भावी कर्णधारों को दे, कार्यक्रम अध्यक्ष बजरंग प्रसाद मजेजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अम्बेडकर जी ने यह साबित कर दिखाया था कि व्यक्ति कर्म से महान होता है वर्ण से नही अतः बहुजन हिताय,बहुजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए समाज व देश की सेवा का प्रण ले,वरिष्ठ शिक्षक नेता बिरदी चन्द वैष्णव ने शिक्षक संघ द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताते हुए शिक्षको की समस्याएं भी बताई,
कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा उपनिदेशक जयनारायण गुप्ता पूर्व प्रधानाचार्य शांतिलाल जेन,हीरा लाल माली,कैलाश चन्द कच्छावा ,उमराव मल जेन,गीता देवी शर्मा,अजीज मोहम्मद सहित 33 सेवानिवृत्त शिक्षको व विशिष्ट जनों का सम्मान किया गया। समारोह में प्रधानाचार्य अशोक सिंघल,जूनियाँ प्रधानाचार्य राजेन्द्र उपाध्याय,पेंशनर समाज अध्यक्ष रामेश्वर पारीक,बाजटा सरपंच राजबीर हावा,प्रांहेड़ा सरपंच नूतन चोटिया,मनीष शर्मा सहित केकड़ी क्षेत्र से आये सेंकडो शिक्षक के उपस्थित थे। उपस्थित विभिन्न संगठनों के सदस्यो ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे बेहतरीन समारोह बताया।
संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बिरदीचंद वैष्णव ने किया।

error: Content is protected !!