ऑल इंडिया मंसूरी समाज का राष्ट्रीय कान्फ्रेंस परवाज़ ए बुलंदी अजमेर में आयोजित

ऑल इंडिया मंसूरी समाज कि राष्ट्रीय कान्फ्रेंस परवाज़ ए बुलंदी आज अजमेर मे राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी मुख्य अतिथि एंव हाजी इशाक मंसूरी कि सदारत में आयोजित की गई|

जिलाध्यक्ष ऱशीद मंसूरी, ने बताया कि ऑल इंडिया मंसूरी समाज एक समाजी और गैर राजनैतिक संगठन है जो कि मंसूरी समाज को भारत में संगठित कर उसे आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक रुप से मजबूत बनाने का काम करता है|
मंसूरी बिरादरी मुस्लिम समाज की सबसे बडी बिरादरी होने के बावजूद नुमाइंदगी मे काफी पीछे हैं मंसूरी समाज के विकास और उत्थान के प्रयास के लिए आज रविवार 15 अप्रैल को राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस “परवाज़ ए बुलंदी” का आयोजन सत्यम पैलेस, वैशाली नगर, अजमेर में किया गया|
राष्ट्रीय कार्यकारणी सहित जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र व दक्षिण भारत के सम्मानीय सदस्य उपस्थित रहें|
ऑल इंडिया मंसूरी समाज अजमेर की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में उच्च शिक्षा, रोजगारोन्नमुखी प्रशिक्षण, बालिका शिक्षा, राष्ट्रीय एकता, सामाजिक कुरीतियों को खत्म कर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने व संगठन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने पर विचार विमर्श किया गया.|जिसमें राष्ट्रीय महासचिव युनूस मंसूरी, जिलाध्यक्ष ऱशीद मंसूरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रियाज़ मंसूरी, सचिव हाजी सलामुद्दीन मंसूरी, सहसचिव हाज़ी शेर मोहम्मद मंसूरी, हाजी नसीर मंसूरी, अब्दुल अज़ीज़ मंसूरी, निजाम मंसूरी, इशाक मंसूरी, प्रदेश सरपरस्त हाजी जहुरूद्दिन मंसूरी, हाजी अब्दुल लतिफ आरको, एडवोकेट अंजुम अली, मुख्तार मंसूरी, अबरार मंसूरी, पत्रकार राजा मंसूरी, संभाग प्रभारी डॉ फख़रूद्दीन मंसूरी, अहसान मंसूरी उपाध्यक्ष , अजी़ज मंसूरी आदी कार्यकर्ता कसीर तादात मे मौजुद रहे

error: Content is protected !!