उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित

केकड़ी
उज्जवला योजना महिलाओं के लिये लाभकारी साबित हो रही है, योजना का मकसद ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर मे गैस कनेक्शन देना है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के बेहतर स्वाथ्य के लिए एवं धुआं रहित देश बनाने के लिए यह योजना शुरु की है। इस योजना से धुआंयुक्त चुल्हे से निजात मिलेगी। योजना के पात्र व्यक्तियों लोगां को अधिक से अधिक फायदा मिले यह सुनिशिचित किया जावे। यह बात जिला रसद अधिकारी विनय शर्मा ने नाईखेडा ग्राम के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय मे शुक्रवार को आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को गैस वितरण के दौरान कहीं। उज्जवला दिवस के मौके पर करीब 80 से अधिक पात्र लोगों को गैस कनेक्शन वितरित किए। कृष्णा गैस एंजेंसी के संचालक कृष्णानंद तिवाड़ी ने बताया कि इस योजना के तहत अनूसूचित जाति, जनजाति व अन्तोदय योजना के व्यक्तियो को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत निःशुल्क दिये जा रहे है। तिवाड़ी ने बताया कि यह जिले का पहला गांव है जिसमें प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं को क्रियानवयन सबसे पहले यहां किया जा रहा है। तिवाड़ी ने कहा कि क्षेत्र के धुंवा रहित करने के लिए सरकार व जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों में जागरूकता लानी होगी तभी क्षेत्र धुंवा रहित हो सकता है। इस मौके पर उपखण्ड़ अधिकारी नीरज कुमार मीणा, विकास अधिकारी कन्हैया लाल वर्मा, तहसीलदार सत्यनारायण सुथार, जिला परिषद सदस्य समोक रेगर, प्रवर्तन निरीक्षक अब्दुल सादिक, मोलकिया ग्राम पंचायत सचिव अशोक जगरवाल सहित अन्य लौग मौजूद रहे। वहीं दूसरी और निकतवर्ती ग्राम बघेरा में भी उज्जवला योजना के तहत 50 पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए। इस मौके पर समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति प्रधान पूजा सैनी उपस्थित थी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भागीरथ सिंह, फैज मौहम्मद, ब्रहमदत्त जोशी, रमेश झंवर मंचाशीन थे तथा समारोह की अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामस्वरूप झंवर ने की। समारोह में पात्र 50 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किए गए। इस मौके पर समारोह में नितिन तिवाड़ी, लादूराम, हिम्मत सिंह राजेन्द्र सैनी, नाथू सिंह खडिया, बिरम देव सिंह चौहान, रतन सिंह किशनावत, राधेश्याम वैष्णव, रामस्वरूप झारोटियां, अनवर अली, अकबर अली सहित अन्य मौजूद थे। फोटो केप्शन 01- अज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन देते अतिथिगण।

error: Content is protected !!