सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस 13मई
समीपस्थ गांव मानपुरा में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिहं केशावत के नेतृत्व में तालाब स्थित बरगद के पेड़ पर परिन्डा बांधकर परिन्डा बांधो,परिन्दे बचाओ अभियान की शुरूआत की गई ! भीषण गर्मी को देखते गांव के विभिन्न स्थानो पर परिन्डे बांधे गये ! पुण्य लाभ कमाने के लिए कई परिवारो ने अपने घर ,बाडे़ आदि में भी परिन्दो की प्यास बुझाने के लिए परिन्डे बांधे ! इस दौरान छोटे छोटे बच्चो ने भी आश्वासन दिया कि वे रोज इन परिन्डो में पानी डालेगें ! बेजुबानो के दर्द को समझते हुए केशावत परिवार की तरफ से पशु पक्षियो के लिए अपने कुए से पाइप लाइन बिछाकर पॉन्ड में पानी भरवाया गया ! इस दौरान गांव में अभियान के तहत अब तक बीस से अधिक परिन्डे लगाये गये ! अभियान में रणजीत सिहं केशावत, वार्डपंच राजेन्दसिहं,पूर्व वार्डपंच पुरूषोतम वैष्णव, गजराजसिहं, कजोड़मल, शंकर लाल,बाबूलाल, अंकित मेवाडा़ आदि ने भागीदारी निभायी !