बाड़मेर जिले के झणकली गाँव में युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ का सम्मान समारोह आयोजित हुआ ।
आज़ाद सिंह राठौड़ ने सर्वप्रथम झणकली पहुँच कर करणी माता व शीला माता के मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । साथ ही जिले व प्रदेश में खुशहाली की प्रार्थना की और उसके पश्चात झणकली गाँव में सभा स्थल पहुंचे ।
इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री (राजस्थान सरकार ) अमीन खान , मेघु दान , पूर्व सरपंच हुकुम दान , पहाड़ सिंह मंच पर उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए अमीन खान ने कहा कि भा. ज. पा. रुपी कुशासन का अंत कर कांग्रेस पार्टी जल्द ही सत्ता में लौटेगी ।
साथ ही उन्होंने कहा कि “ अब आज़ाद सिंह जैसे युवाओं को राजनीति में भागीदारी निभाने का मौका दे कर उनका मार्गदर्शन करना चाहिए “
आज़ाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए झणकली गाँव की समस्याओं पूर्व मंत्री अमीन खान के सामने रखा व पूर्व मंत्री ने तुरंत ही इस बात का आश्वासन दिया की कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आते ही इन समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण कर दिया जाएगा ।
वहीँ आज़ाद सिंह ने कहा की सक्रिय राजनीति में युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक होनी चाहिए साथ ही हमें बुजुर्गों के दिखाए रास्ते पर ही आगे बढ़ना चाहिए ।
कार्यक्रम में श्री भंवर दान , श्री हेतु दान , श्री सरदार दान , श्री भगवान् दान , श्री पुरख सिंह , श्री फोटे खान , श्री किशोर राजपुरोहित , श्री साहेब सिंह राजपुरोहित , श्री सज्जन खान , श्री आदम खान , श्री सवाई राम , श्री इंद्रा राम व जीवन दान आदि गणमान्य उपस्थित थे ।
मंच संचालन श्री मांगुदान ने किया ।