पीसागन प्रधान अशोक सिह रावत ने संभाला पदभार

पीसागंन प्रधान का पदभार आज अशोक सिह रावत ने सभांला कार्यभार ग्रहण करने से पुर्व पुजा अर्चना की ग ई ईस दौरान संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत पुर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाडिया सरिता गैना भाजपा देहात अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत भाजपा नैता रामस्वरूप लाम्बा सहित भाजपा नेता जिला व पंचायत समिति सदस्य व संरपचगण सहित आमजन भी उपस्थित रहा
पदभार के दौरान पुर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाडिया ने सभी का आभार प्रकट करते हुऐ कहा की सभी के सहयोग से यह सीट पुन भाजपा को मिली है ज्ञात हो की पीसागन पंचायत समिति के प्रधान के खिलाप आये अविश्वास के बाद ईस सीट को पुन भाजपा के खाते मे लाने हेतु संसदीय सचिव सुरेश सिह रावत व पुखराज पहाडिया ने अहम किरदार निभिया था सभी सदस्यो मै तालमेल बैठाने मे अहम भूमिका निभाई
पदभार ग्रहण के बाद साधारण सभा का आयोजन किया गया जिस मे अध्यक्षता करते हुए रावत ने कहा की आज के बाद व्यवस्था मे बदलाव लाये अधिकारी समस्या को ले कर टालम टोल न करे साधारण सभा के दोरान पेयजल के मुद्धे हावी रहे संरपच महेन्द्र मझेवला व भवर सिह खोरी ने कडैल गाव मै पेयजल की समस्या को उठाई जिला परिषद सदस्य सन्तोष गोयल व दिनेश प्रजापत ने 72 के अंतराल मै पीसागन को पानी देने के समय को कम करने अवैध बुस्टर हटाने तथा सप्लाई का समय निश्चित करने की मांग की गोला संरपच हरचंद हाकला ने कहा गोला के एस सी मौहल्ले मे पोईन्ट दिया जायै पुरानी लिकेज पाईप को सही किया जाये गाव मै तीन टुयुबैल बंद हे उन्हे ठिक किया जाये साथ ही अवैध पोईन्ट बंद किया जाये राजगढ संरपच रामदेव रावत ने कहा केर पुरा मे पाईप लाईन स्वीक्रत हुए सालभर हो गया विभाग टेन्डर नही करवा रहा सदस्य मोती गुर्जर ने भी करनोस मे पेयजल समस्या तथा मनमानी से पेयजल सपलाई का आरोप लगाया तबीजी सरपंच ने मनरेगा का समय सुबह 06 से 11 तक करने की मिंग की बैठक से पुर्व सदस्य संध के अध्यक्ष के तौर पर शिवकरण ने अशोक रावत को प्रधान बनने के लिए सभी का आभार प्रकट किया बैठक का संचालन विकास अधिकारी गोतमराम चौधरी ने किया वही बैठक मै उपखंड अधिकारी सुमन जाट एबीईओ कैलाशदान चारण सहित विभागो के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मोजूद रहे
विजय पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519

error: Content is protected !!