राष्ट्रपति ने ब्रह्मघाट पर की पूजा अर्चना

अजमेर 14 मई। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने सोमवार को प्रातः सपरिवार पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की।
राष्ट्रपति, उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविन्द एवं उनकी पुत्री सुश्री स्वाति कोविन्द को पं. सुरेन्द्र राजगुरू ने पूजा सम्पन्न करायी तथा सरोवर का चित्र भी भेंट किया। राष्ट्रपति की पुत्री स्वाति कोविंद ने विजीटर बुक में राष्ट्रपति का सन्देश लिखा।
श्री कोविंद के ब्रह्म घाट पहुंचने पर प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत, शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव एवं विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने उनकी अगवानी की और पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर आरती डोगरा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह चौधरी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

राष्ट्रपति ने ब्रह्मा मन्दिर में की उन्नति एवं खुशहाली की प्रार्थना
अजमेर 14 मई। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने सोमवार को प्रातः पुष्कर स्थित जगतपिता ब्रह्मा मन्दिर पहुंचकर पूजा – अर्चना की एवं देश की उन्नति और आम जनता के सुखमय जीवन की प्रार्थना की।
राष्ट्रपति कोविंद, उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद एवं पुत्री सुश्री स्वाति कोविन्द को पुजारी श्री लक्ष्मी निवास वशिष्ठ एवं श्री कृष्णगोपाल वशिष्ठ ने परम्परागत विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ पूजा करवायी। पुजारियों ने श्री कोविंद एवं उनके परिवार को इलायची एवं रूद्राक्ष की माला पहनाकर एवं शॉल व चुनरी भेंट कर स्वागत किया। पूजा अर्चना के बाद मन्दिर की ओर से श्री कोविंद को ब्रह्मा जी की तस्वीर भेंट की।
राष्ट्रपति ने इस मौके पर सबके सुखी होने, देश की जनता का जीवन सुखमय होने एवं देश की निरन्तर उन्नति की प्रार्थना की। इस अवसर पर शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर आरती डोगरा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!