राष्ट्रपति कोविंद ने पेश की दरगाह पर चादर

देश में अमन, चैन और खुशहाली की मांगी दुआ
अजमेर 14 मई । भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज प्रसिद्व सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर और अकीदत के फूल पेश किए। उन्होंने देश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। दरगाह में विभिन्न संस्थाओं द्वारा उनका स्वागत किया गया।
राष्ट्रपति श्री कोविंद आज मध्यान्ह दरगाह पहुंचे। उनके साथ देश की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद एवं पुत्री स्वाति कोविंद भी थे। दरगाह पहुंचनें पर परम्परा के अनुसार शादियानों और नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। राष्ट्रपति ने दस्तारबंदी के साथ मजार शरीफ पर चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए।
श्री कोविंद ने देश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। उनका दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने स्वागत किया । उन्होेंने राष्ट्रपति को भगवत गीता भेंट की। दरगाह कमेटी की ओर से नाजिम आई.बी. पीरजादा, सहायक नाजिम मोहम्मद आदिल एवं मोहम्मद सद्दीक अािद ने स्वागत कर तलवार भेंट की। इसी तरह दोनों अंजुमन कमेटियों द्वारा उनका स्वागत कर सिपासनामा एवं दरगाह की प्रतिकृति भेंट की गई।
इस मौके पर राज्य के शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर आरती डोगरा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह चौधरी आदि उपस्थित थे।

कोविंद से प्रतिनिधी मण्डलों ने की मुलाकात
अजमेर, 14 मई। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद से सोमवार को अपरान्ह स्थानीय सर्किट हाउस में अलग-अलग प्रतिनिधि मण्डलों ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।
श्री कोविंद के दरगाह शरीफ से अपरान्ह 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सर्किट हाउस में ही मध्यान्ह भोज के बाद राष्ट्रपति से विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलो ने भेंट की।
राष्ट्रपति श्री कोविंद सर्किट हाउस से सायं 4 बजे घूघरा हैलीपैड के लिए रवाना हुए।

error: Content is protected !!