व्यक्तित्व विकास शिविर 22 मई से

अजमेर ! अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा 10 से 17 वर्ष की आयु के बालक बालिकाओं के लिए पंचदिवसीय आवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या मंदिर भगवान गंज में 22 मई शाम 5.30 बजे से किया जा रहा है। नगर प्रमुख रविंद्र जैन ने बताया कि इस शिविर में बच्चों को सूर्य नमस्कार योग व्यायाम के साथ-साथ वैदिक गणित की तकनीकें एवं अध्ययन करने के वैज्ञानिक तरीका जैसे नोट्स बनाना, एकाग्रता, ध्यान एवं स्मरण शक्ति बढ़ाने की यौगिक तकनीकें भी सिखाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त षिविर के मुख्य आकर्षण कथा लेखन, ग्रुप डिस्कषन, प्रेजेण्टेषन तथा व्यक्तित्व विकास के लिए मंथन सत्रों तथा नित्य भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। श्री जैन ने बताया कि षिविर के पंजीकरण के लिए अजमेर में चण्डक मेडिकल स्टोर आगरा गेट तथा भजन गंज स्थित विवेकानन्द केन्द्र कार्यालय, किषनगढ़ में विवेकानन्द आश्रम, नसीराबाद में लादूराम अग्रवाल धर्मषाला, ब्यावर में विवेकानन्द केन्द्र कार्यालय ब्रह्मानंद की बगीची तथा पुष्कर में रामनिवास वषिष्ठ से संपर्क किया जा सकता है।
श्री जैन ने बताया कि इस शिविर का उद्घाटन अजमेर के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि विद्या भारती राजस्थान के प्रान्तीय अध्यक्ष रामप्रकाष बंसल होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी राजस्थान के सदस्य उमेष कुमार चौरसिया करेंगे।

(रविन्द्र जैन)
नगर प्रमुख
9414618062

error: Content is protected !!