डॉ रघु शर्मा के जनसंवाद कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

अजमेर ! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सांसद डॉ रघु शर्मा ने आज जिला कलेक्ट्री स्थित सांसद सुविधा केंद्र में आम जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जनसंवाद किया ।जनसंवाद कार्यक्रम में जनसमस्याओं को लेकर आम जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
जनसंवाद कार्यक्रम में आई भीड़ को संभालने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारी मशक्कत करनी पड़ी जनसंवाद कार्यक्रम में डॉ रघु शर्मा ने के समक्ष पेयजल आपूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति,सड़क एवं नालियों के निर्माण, पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं करना, नेशनल हाईवे 79 पर अजमेर भीलवाड़ा पर निर्धारित पुलिया का स्थान बदलने, दौराई मे रेलवे फ्रेट कोरिडोर की तकनीकी समस्या, सीवरेज समस्या, टैंकर से पानी सप्लाई,वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन पालनहार योजना जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अस्थायी कंप्यूटर ऑपरेटर को स्थाई करने हेतु शास्त्री नगर में सेंट्रल पार्क की तकनीकी खामियों, अजमेर शहर में पार्किंग स्थल बनाने सहित विभिन्न समस्याओं पर जनता ने सांसद रघु शर्मा के, समक्ष शिकायत की, जिस पर सांसद शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का निपटारा किया!
जनसंवाद कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद डॉ रघु शर्मा ने कहा की जन समस्याओं के प्रति कांग्रेस संवेदनशील है और इन समस्याओं को निपटाने के लिए सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगा, जन समस्याओं के लिए कांग्रेस का हर जनप्रतिनिधि जनता के साथ खड़ा मिलेगा!
जनसंवाद कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री महेंद्र सिंह रलावता,पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ,पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती,श्री महेंद्र सिंह गुर्जर राजेश टण्डन,अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह राठौड,शहर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विजय जैन,महासचिव शिव कुमार बंसल, ललित भटनागर, महेश चौहान, कुलदीप कपूर, राजीव शर्मा,सुकेश कांकरिया, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सब्बा खान,सेवा दल के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल,विष्णु माथुर, आरिफ हुसैन,प्रियासील भटनागर, हरि सिंह गुर्जर छितरमल टेपन, सौरभ बजाड, शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ अजय वर्मा सुमित मित्तल , कैलाश कोमल, द्रोपती कोली, रेणु मेघवशी,गणेश चौहान सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।

वृद्ध महिला एवं विकलांगों के आंसू पोछे
जनसंवाद के दौरान वार्ड 55 के वार्ड आ अध्यक्ष दीनदयाल पंवार आतेड की बगीची क्षेत्र की वृद्ध महिलाएं एवं विकलांग को लेकर डॉ रघु शर्मा से मिले और अपनी समस्या बताते हुए वृद्ध महिलाए रो पड़ी,इस पर डॉक्टर रघु शर्मा ने महिला एवं विकलांगों के आसू पौछे और सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर राहत देने के निर्देश दिए ।

आदर्श नगर वार्ड 28 की विभिन्न समस्याओं को लेकर IT सेल अजमेर के मनीष सेन शब्बीर खान ने सांसद महोदय जनसंवाद में समस्याओं से अवगत कराया |जिसका सांसद महोदय ने मौके पर ही उच्च अधिकारी से बात कर समस्या का समाधान करने का पूरा पूरा आश्वासन दिया इसमें भीषण पानी की पेयजल किल्लत से परेशानी व कंम प्रेशर से पानी आना नई पानी की पाइप लाइन डालवाने, सीवरेज का बेवजह चार्ज वसूलना, सड़क नाली आदि विभिन्न समस्याएं थी |राजकीय चिकित्सालय अस्थाई कंप्यूटर ऑपरेटर युनियन अजमेर के द्वारा समानता का अधिकार दिलवाने बाबत डॉक्टर रघु शर्मा जी को सौंपा ज्ञापन अजमेर के सबसे बड़े अस्पताल j .l .n के कंप्यूटर ऑपरेटर यूनियन ने डॉक्टर रघु शर्मा से मुलाकात कर ठेका व संविदा को परमानेंट करने और सैलरी बढ़ाने बढ़ाने आदि समस्याओं को लेकर सांसद महोदय को ज्ञापन दिया इस मौके पर यूनियन लीडर अरुण चौहान महिला सचिव लक्ष्मी सिरोया महामंत्री कपिल टाक सचिव हासन ऐली पवन कुमार सुनारीवाल दिनेश सांखला योगेश सामरिया आदि उपस्थित हुए थे| इस दौरान अजमेर शहर के नागरिकों ने सांसद महोदय को अपनी समस्या से अवगत कराया और सांसद महोदय ने मौके पर ही समस्या का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की

error: Content is protected !!