महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

कस्बे मे वीएचएसी की बैठक मे मौजूद महिलाए।फोटो-शंकर खारोल।
सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस12जून
कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र में सरपंच हंजा देवी गुर्जर की अध्यक्षता में वीएचएसी बैठक का आयोजन हुआ ।जिसमें प्रसाविका पार्वती थापा ने गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि गर्भावस्था के दौरान खानपान का ध्यान रखें और फल फ्रूट हरी सब्जियों का सेवन करें और समय-समय पर अपनी जांच करवाएं ।थापा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में गंदगी के कारण मौसमी बीमारियां बहुत रहती है इसलिए साफ सफाई रखें गंदा पानी एकत्रित नहीं होने दे कहीं पानी एकत्रित हो जाता है तो वहां केरोसिन डाल दें ताकि मच्छर पैदा ना हो सके । थापा ने कहा कि बीमारी होने पर या स्वास्थ्य बिगड़ने पर तुरंत अस्पताल में दिखाएं आजकल ग्रामीण क्षेत्र में नीम हकीम, बंगाली दुकानें लगाकर बैठे हैं वहां दिखाने के कारण कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते क्योंकि वह लोग पूर्ण रूप से प्रशिक्षित नहीं होते हैं ।बैठक में समाजसेवी बालमुकुंद वैष्णव ने भी महिलाओं के उत्थान को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के दौरान आधा दर्जन गर्भवती महिलाओं को आयरन कैल्शियम की गोलियां वितरित की गई और सभी गर्भवती महिलाओं के ममता कार्ड बनाए गए । बैठक के दौरान दो दर्जन महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई और उनको दवाइयां वितरित की गई बैठक में सीमा देवी वैष्णव पूर्व सरपंच भूरी देवी गुर्जर आरामी देवी रामघणी देवी बैरागी मनभर देवी शायरी देवी गुर्जर चंता सहित अनेक महिलाएं बैठक में मौजूद थे।

error: Content is protected !!