फसली ऋण माफी योजना के तहत पिपलाज में शिविर का आयोजन हुआ

फसली ऋण माफी शिविर को सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव गौतम
केकड़ी
भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा राजस्थान फसली ऋण माफी योजना के तहत आज ग्राम पिपलाज में शिविर का आयोजन हुआ शिविर में उपस्थित किसान भाइयों को सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौत्तम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही किसानों की सच्ची शुभचिंतक ह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दोनों ही किसानों के हितों के प्रति हमेशा चिंतित रहते है और किसानों को नई सुविधाएं व नवाचारों हेतु विदेशी तकनीक से कम पानी मे होने वाली फसलों की जानकारी व अनुदान उपलब्ध कर किसानों को प्रोत्साहित करते रहते है फसल खराब के मापदंड हमारी सरकारों ने बदले फसल बीमा उर्वरक बीज की उपलब्धता किसानों को समय पर हो ये सब हमने सुनिश्चित किया है पहले खाद की कालाबजारी होती थी उस पर हमने रोक लगाई व किसानों व उनके प्परिजनो के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं हमारी सरकार ने प्रारम्भ की जिनका सभी लाभ उठाएं,मौसम व आपदाओं पर किसी का वश नही चलता है इससे होने वाले नुकसान की बस भरपाई ही कि जा सकती है जो हमने कडके दिखाया है क्योकि हमारा मानना है कि किसान सुखी तो देश सुखी और कृषि से ही देश की तरक्की सम्भव है,समारोह मीजमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन मदन गोपाल चौधरी , पंचायत समिति सदस्य देवेन्द्र मेघवंशी , मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप गुर्जर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,किसान सहित ग्रामवासी व भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में पिपलाज व गोरधा के 559 किसानों को ऋण सर्टिफिकेट वितरित किये गए।

error: Content is protected !!