बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग नशा की ओर बढ़ रहा है

महेवा छतरपुर 12 जून 2018 वर्तमान समय में मध्यप्रदेश में युवाओं द्वारा लगातार अपराध करना एवं आत्महत्या करने जैसी घटनाओं का मुख्य कारण बेरोजगारी युवाओं को परेशान कर रही है प्रदेश सरकार को तत्काल शिक्षित बेरोजगारों के जीवन और भविष्य को देखते हुए उन्हें स्वरोजगार एवं जीवन भत्ता देने की घोषणा करना चाहिए
उपरोक्त विचार छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महेवा के वरिष्ठ नागरिक डॉक्टर रामदत्त कौशिक अपने सम्मान के अवसर पर व्यक्त किए उन्होंने कहा कि जो कार्य बुंदेलखंड क्षेत्र में छोटे से ग्राम वीरपुरा के किसान पुत्र संतोष गंगेले कर्मयोगी अपने जीवन को तन मन धन से समर्पित कर ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान बुजुर्गों का सम्मान एवं भारतीय संस्कृति बचाने के लिए काम कर रहे हैं ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता विरले ही समाज में होते हैं आज उन्होंने ग्राम महेवा आकर मेरा जो सम्मान किया इसके पहले उन्होंने ग्राम की बेटी कुमारी रेणुका कौशिक कुमारी अंशिका कुमारी आराधना भरद्वाज कुमारी उपासना कुमारी सौम्या का चरण वंदन कन्या पूजन के बाद पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया उन्हें विशेष सहायक सामग्री देकर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता भीषण गर्मी के दौरान भी ग्रामीण क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं
ग्राम महेवा की वयोवृद्ध पचासी वर्षीय डॉक्टर राम दत्त कौशिक ने किसानों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को सहकारिता से जो लाभ मिलना चाहिए वह हम नहीं मिल रहे हैं इसलिए प्रदेश में और देश में किसान भी आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान की विफलता के लिए कहा कि ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति ईमानदारी से काम नहीं किया जा रहा है भले ही भारत सरकार और प्रदेश सरकार है इस अभियान में करो रुपए खर्च कर रही हैं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर की कहा कि किसानों की मुख्य समस्या शिक्षा और स्वास्थ्य खाद बीज की होती है जिस पर सरकार को कठिन निर्णय लेने होंगे तभी ग्रामीण क्षेत्रों का विकास संभव होगा इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी बताया कि वह बुंदेलखंड क्षेत्र के दौरे पर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता स्वच्छता समाज विषय के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नशा मुक्ति दहेज अधिनियम यातायात के नियमों के बारे में आम जनता को जानकारी देते हैं लगातार जन जागरण अभियान के तहत वह तन मन धन से समाज के लिए कार्य कर रहे हैं

error: Content is protected !!