शहीद परिवारों का सम्मान व देश भक्ति रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह के अंतर्गत सांयकाल शहीदों के परिवार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अजमेर जिले के देश के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीदों के परिजनों को माल्यार्पण कर श्रीफल और शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया कार्यक्रम में पधारे शहीदों के परिजनों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात देशभक्ति के कार्यक्रमों का आनंद उठाया।
शहीद परिवारों का सम्मान
श्री हेडा ने शहीदों के परिवारों के प्रति अपने उद्बोधन में कहा कि देश की रक्षा में अपने सपूतों की आहुति देने वाले परिवारों को देश व समाज कभी भी भूल नहीं सकता शहीदों के परिजनों को डॉक्टर प्रियंका कपूर द्वारा माल्यार्पण डॉक्टर विनय कपूर तथा कमांडेंट बनवारी लाल जी द्वारा शॉल तथा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री हेड़ा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
शहीद परिवारों में सम्मानित परिजनों में शहीद जान मोहम्मद जी के पिता श्री अली मोहम्मद जी,शहीद श्री जय सिंह जी के पुत्र शक्ति सिंह जी, शहीद श्रीदेवी खान जी की पत्नी श्रीमती नैना बानो, शहीद श्री सुजानमल जी की पत्नी श्रीमती मीना कुमारी, शहीद श्री दयाल चंद जी की पत्नी श्रीमती गुमान देवी, शहीद श्री दीपक जी की माताजी श्रीमती सीता देवी, शहीद प्रभु लाल जी चौधरी की पत्नी श्रीमती प्रेम देवी, शहीद श्री शंकर सिंह जी की पत्नी श्रीमती रेखा कंवर, एवं शहीद श्री भंवरु खान जी के परिजन श्री रमेश जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन नरेंद्र सिंह शेखावत तथा सह संयोजन रमेश मेघवाल ने किया। संचालक सोम रतन आर्य ने किया।
सास्कृतिक संध्या कार्यक्रम
तत्पश्चात आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में सप्तक संस्था द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की तथा हृदयस्पर्शी नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसके अंतर्गत मुकेश परिहार पार्टी द्वारा भजन सूरज की गर्मी से जलते हुए……… मेरे प्यारे वतन………. डॉ प्रियंका कपूर द्वारा ऐ ……………. मालिक तेरे बंदे हम ……………… डॉ विनय कपूर द्वारा छोड़ो कल की बातें……………जैसे अनेक देश भक्ति गीत तथा साक्षी कृतिका अतिथि रिद्धिमा आदि बालिकाओं द्वारा मां तुझे सलाम ………… गीत पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
सांस्कृतिक संध्या के संयोजक नवीन सोगानी व सह संयोजक सुनील जैन के कुशल संयोजन में शहर वासियों ने संध्या का जमकर लुफ्त उठाया।
अतिथियों में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल,डी.आर.एम राजेश कश्यप, कमिश्नर एडीए नमित मेहता, कमिश्नर नगर निगम हिमांशु गुप्ता, सचिव एडीए हेमन्त स्वरूप माथुर, उपायुक्त अशोक चौधरी, राजस्थान धरोहर संरंक्षण एवं प्रोन्नोति प्राधिकरण के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी, जे.के शर्मा सहित गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति के पार्षद राजेंद्र पवार, विजय दिवाकर, रविंद्र जसोरिया, जितेंद्र मित्तल, रमेश शर्मा सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

जितेन्द्र मित्तल
प्रचार प्रमुख
मो. 9828528512

error: Content is protected !!