वरिष्ठ साहित्यकार डॉरामगोपाल गोयल का योगदान अनूठा है

” बगैर किसी लाग लपेट के साहित्य ही नहीं वरन् साहित्य प्रेमियों और नयी पीढ़ी के लिए अजमेर में साहित्य का ईमानदारी से सुन्दर वातावरण तैयार करने में वरिष्ठ साहित्यकार डॉरामगोपाल गोयल का योगदान अनूठा है” यह विचार सूफ़ी दार्शनिक एवं साहित्यकार सरदार बख्शीश सिंह जी ने काव्य गोष्ठी और वरिष्ठ साहित्यकार डॉरामगोपाल गोयल जी की आठवीं पुण्यतिथि पर स्मरण कार्यक्रम के दौरान साझा किए।
द टर्निंग प्वाइंट स्कूल के प्रांगण में आयोजित काव्य गोष्ठी में विद्वान और कवि मोहनलाल तंवर जी ने अपनी साहित्यिक यात्रा में गोयल जी के अतुलनीय योगदान और गोयल जी को अनेक राष्ट्रीय अलंकरण प्राप्त होने के बाद भी सरल ह्रदय व्यक्तिव से लवरेज होने के मार्मिक प्रसंग के साथ गंगा की पवित्रता पर सरस काव्य पाठ करते हुए समां बांध दिया। आयोजन का संचालन करते हुए रेडियो गीतकार डॉ पूनम पांडे ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। देवदत्त शर्मा ने अंतरभारतीय साहित्य एवं कला परिषद तथा अभिनव प्रकाशन को गोयल जी की सशक्त छवि बताते हुएपिता पर भावपूर्ण कविता पाठ करते हुए पिता को विविध रूपों में याद किया। समाज सेविका मधु खंडेलवाल ने अपनी पहली पुस्तक के रचना समय पर मधुर स्मृतियां साझा करते हुए गोयल जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और दो कविताओं का मानववादी विचारधारा के साथ पाठ किया। प्रधानाचार्य और कवयित्री कालिंद शर्मा जी ने गोयल परिवार की तीन पीढ़ियों केसाहित्यिक योगदान पर चर्चा करने के साथ सीलन भरी दीवार कविता पाठ करते हुए खूब दाद बटोरी चिकित्सक एवं कवि डॉ ब्रजेश माथुर जी ने” जल न जाएं यकीन रिश्तों का आंच हसरत की मंद रखता हूं।” जैसे मानवीय मूल्यों और संवेदनशील अहसासो की ग़ज़ल सुनाते हुए काव्य गोष्ठी को ऊंचाई पर पहुंचाया । शिक्षाविद और मानवाधिकार के लिए संघर्षरत कवि डॉ अनंत भटनागर ने रामगोपाल गोयल जी के साथ अजमेर में साहित्य के स्वर्णिम युग को याद करते हुए अज्ञेय, नामवर सिंह जी जैसे साहित्यकारों के साथ गोयल जी के मधुर संबंध को याद किया लोक काव्य रचना में डा, गोयल के अप्रतिम योगदान को भी अनंत भटनागर ने रेखांकित किया सामयिक विषय पर महात्मा जी के चरित्र पर सजीव कविता पाठ करते हुए डॉ भटनागर ने समाज के भटकाव पर चिंता व्यक्त की। अभिनव प्रकाशन के अनिल गोयल ने अपने पिता और गुरु को विनम्र श्रद्धांजलि देने के साथ उन की रचित कविता का समग्र पाठ किया अतिन गोयल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में यादव जी, जन संपर्क अधिकारी वर्षा शर्मा जी, राजकुमार जी सहित शहर के काव्य रसिकों ने इस सरस और आत्मीयता से भरपूर काव्य गोष्ठी के लिए बहुत शुभकामनाएं दी वरिष्ठ साहित्यकार स्व. डॉ.रामगोपाल गोयल की 8वी पुण्य तिथि के अवसर पर द टर्निंग पॉइंट पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर में अजमेर शहर के कवि साहित्य प्रेमी शामिल हुए।

error: Content is protected !!