मेडिया में पुनः शिविर लगेंगा

ब्यावर,25 जून। उपखण्ड अधिकारी के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत मेडिया में 26 जून को अटल सेवा केन्द्र पर पुनः शिविर लगाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियानः2018
मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत कानाखेड़ा में 26 जून को शिविर
ब्यावर,25 जून। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत कानाखेड़ा में 26 जून को एवं शेरगढ़ में 27 जून को अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–00–
विद्युत आपूर्ति बंद
ब्यावर, 25 जून। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 11 केवी सेन्दड़ा रोड़ फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य होने के कारण 26 जून को प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी प्रथम के सुरेश चंद फुलवारी के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में किशनगंज, मिल रोड़, चांग चितार रोड़, पुष्करगंज, महावीरगंज, कल्याण नगर, रेदासपुरा पंजाबी जीन, प्रेमनगर, जमालपुरा, सुन्दरनगर, भवानी कॉलोनी, पुनविहार कॉलोनी, सोमानी नगर, सेन्दड़ा रोड़, केएम कॉलोनी आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–00–
एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 28 जून को
ब्यावर, 25 जून। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के तत्वावधान में कार्यालय जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर, द्वारा पंचायत समिति मसूदा में 28 जून को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग अधिकारी जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर के अनुसार शिविर में उद्यमियों को सहायताएं एवं सुविधाएं यथा एम.एस.एम.ई. एक्ट-2006 के अन्तर्गत उद्योग आधार पंजीयन ऑनलाईन आवेदन करने संबंधी व राज.निवेश प्रोत्साहन की जानकारी , दस्तकारों /हस्तशिल्पियों के लिए परिचय पत्रा बनाये जाने हेतु आवेदन पत्रा तैयार करने, बेरोजगार अभ्यार्थियां के लिए भामाशाह रोजगार सृजन योजना तथा प्रधानमंत्रा रोजगार सृजन योजना में ऋण आवेदन तैयार कराने एवं ऑनलाईन आवेदन करने में सहायता कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी शिविर में अपने साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जाति प्रमाण पत्रा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रा, आयु प्रमाण पत्रा एवं बैंक पासबुक की मूल प्रति साथ लेकर आएं ताकि संबंधित योजना के आवेदन मौके पर ही तैयार कराएं जा सकें। स्वयं का उद्योग/व्यवसाय स्थापित करने वाले अभ्यार्थी इस शिविर का लाभ उठाएं ताकि ऋण आवेदन पत्रा तैयार कर बैंकों को प्रेषित करवाये जा सकें।–00–
मंगलवार को विद्युत बांधित
ब्यावर, 25 जून। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 केवी सबस्टेशन सेदरिया से जारी 11 केवी पाली बाजार फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य होने के कारण 26 जून को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में सेन्टपॉल स्कूल, लोकाशाह नगर प्रथम,द्वितीय, प्रताप कॉलोनी, कुन्दन नगर, कड़ीवाल मोहल्ला,लौहार बस्ती, जैन कॉलोनी, विनोद नगर, लोढ़ा कॉलोनी, मुणोत कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, हरिजन बस्ती, गीता भवन, वर्धमान कॉलेज, ओमनगर, शास्त्रा नगर, रामनगर, फतेहनगर, विटठ्ल बस्ती, मेवाड़ी गेट बाहर का एरिया आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–00–

error: Content is protected !!