राजीनामे से करे विवादों का निस्तारण- आर्य

केकड़ी
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी शनिवार को आयोजित होने वाली लोक अदालत की तैयारियों को लेकर आज ताल्लुका विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मुकेश आर्य के नेतृत्व में बार एवं बेंच की सामुहिक मीटिंग आयोजित की गई।जिसमें एडीजे मुकेश आर्य ने कहा कि आने वाली 14 तारीख को लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है,जिसमे प्रकरणो का राजीनामे के आधार पर ज्यादा से ज्यादा निस्तारण करें।राजीनामे से निपटने वाले मामलों में दोनों ही पक्षों की जीत होती है तथा न्यायालय में लगने वाली फीस भी वापस लौटा दी जाती है।इस अवसर पर नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक महेश रूपचंदानी, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह राठौड़, मनोज आहूजा,सत्यनारायण हावा,तेजभान भगतानी, दीपक गुप्ता, भूपेंद्र सिंह राठौड़, गजराज सिंह कानावत,रामावतार मीणा, भैरूसिंह राठौड़, अश्विनी भटनागर सहित कई अधिवक्ता और न्यायालय के रीडर किशोर भाटी आदि मौजूद थे।जिन्होंने लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया।इस अवसर ताल्लुका विधिक सेवा के अध्यक्ष ने मोटर दुर्घटना मामलों को चिन्हित कर पक्षकारों को नोटिस जारी किए जाने के आदेश भी पारित किए

error: Content is protected !!