झूलेलाल चालीहो उत्सव षुभारम्भ 16 जुलाई से

अजमेर- सिन्धु समिति व इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के सहयोग से 16 जुलाई से झूलेलाल चालीहो उत्सव का षुभारम्भ किया जायेगा।
सचिव जयकिषन हिरवाणी ने बताया कि 16 जुलाई की सांय 5 बजे से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर में ईष्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास, तीर्थराज पुष्कर से महंत हनुमानराम, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास, तुलसीकिषन धाम के स्वामी ईसरदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास श्रीराम दरबार की दादी मोहिनी देवी, प्रेमप्रकाष वैषाली नगर के संत ओमप्रकाष षास्त्री के साथ पूज्य संत महात्माओं के करकमलों से पूज्य बहिराणा साहिब की पंचमहाजोत प्रज्जवलन कर उत्सव का षुभारभ किया जायेगा। जिसका समापन 25 अगस्त को किया जायेगा।
पण्डित रमेष षर्मा ने बताया कि भजन व संगीत का कार्यक्रम मषहूर कलाकार घनष्याम भगत, प्रकाष मोटवाणी, ललित भगत, श्रीमति लता ठारवाणी, इन्द्र कुमार के साथ बंटी एण्ड पार्टी की ओर से नृत्य प्रस्तुत किये जायेगें। उत्सव में छेज, नृत्य के साथ आम भण्डारे का भी आयोजन किया गया है।
समिति के जयकिषन लख्याणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, महेष टेकचंदाणी, नरेन्द्र बसराणी, महेष ईसराणी के साथ मन्दिर समिति के बाबा गागूमल, खेमचन्द नारवाणी, बाली फेरवाणी, मोतीराम, गोविन्द पारवाणी, ईष्वर, घनष्याम चंदनाणी, झूलेलाल मन्दिर वैषाली नगर के प्रकाष जेठरा, षंकर टिलवाणी, सिन्धु भवन पंचषील के राधाकिषन आहूजा, नाका मदार की पुष्पा साधवाणी सहित कार्यकर्ताओं ने तैयारी पर चर्चा कर सभी को निमंत्रित किया।
(जयकिषन हिरवाणी) सचिव, मो. 94144 37621

error: Content is protected !!