मैं श्याम दीवाना हो गया..

जगन्नाथ महोत्सव के तहत हो रहे भक्ति कार्यक्रम
ब्यावर, 17 जुलाई। भगवान जगन्नाथ के दरबार में दस दिवसीय महोत्सव के तहत प्रतिदिन भक्ति कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मंगलवार को वैदेही क्लब व रसिका मंडल की ओर से धार्मिक प्रस्तुतियां दी गई। कांता सोमानी, सुमित्रा जैथल्या, स्वाति राठी, राजेश शास्त्री, मधु सोलीवाल, तनीषा सोनी ने भक्तिमय प्रस्तुति दी। इससे पूर्व किशोरी सखी मंडल ने जमकर आनंद बिखेरा। रेखा सोनी ने कितना प्यारा है श्रृंगार.. अंजू गर्ग ने काली कमली वाला मेरा यार है.., आनंदी सोनी ने कन्हैया एक बार सुना दे थारी बांसुरी.., लता शर्मा ने मेरे बांकेबिहारी लाल नजर लग जाएगी.. भजन की प्रस्तुति दी। सुमित सारस्वत ने पंजाबी भजन मैं श्याम दीवाना हो गया.. व हरियाणी भजन म्हने श्याम नाम बिन और नहीं कुछ भावे से.. भजन की प्रस्तुति दी तो सभी भक्त झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान जगन्नाथ महाप्रभु फूलों से सजे मनमोहक दरबार में विराजे। भक्तों ने भगवान का दर्शन कर आनंद की अनुभूति की। कार्यक्रम में निधि झंवर, रीना बंसल, मधु जोशी, रेखा गोयल, उर्मिला भाटी, आरती सोमानी, लता शर्मा, नीलम चौहान, आशा बाघमार, मीना दूधानी, साधना सारस्वत, सरस्वती शर्मा, संगीता द्विवेदी, प्रमिला शर्मा, मीनू शर्मा, कंचन अरोड़ा, राखी गर्ग, सोना परतानी, रेखा शर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने भक्ति रस का आनंद लिया। अंत में पं.जितेंद्र दाधीच ने ठाकुरजी की आरती की।
आज होगा स्वरागिनी सत्संग
विजय तंवर ने बताया कि बुधवार को दोपहर तीन बजे से स्वरागिनी ग्रुप की चंचल सोनी, शालिनी शर्मा, मंजू वर्मा, संतोष सोनी सत्संग करेंगी। प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से 10.30 बजे तक रसिक भक्तों द्वारा भाव संकीर्तन भी किया जा रहा है।

error: Content is protected !!