केकड़ी निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी शिविर में 283 रोगी लाभान्वित

स्वच्छता व स्वास्थ्य सेवाओं में सबका सहयोग जरूरी-राऊत
लाॅयन्स क्लब केकड़ी द्वारा विमला देवी कासलीवाल की स्मृति में लगा शिविर
मित्तल हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी निःशुल्क सेवाएं

केकड़ी, 22 जुलाई। भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी स्वच्छ भारत अभियान नई दिल्ली के महानिदेशक अक्षय राउत ने अपने उद्धबोधन में कहा कि स्वास्थ्य और स्वच्छता सेवाओं में सबका सहयोग जरूरी है। इन्हें अकेले सरकार और सरकारी तंत्र के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। सामाजिक संस्थाओं के द्वारा निचले स्तर पर किए जाने वाले समन्वित प्रयास से ही इस मिशन को 2 अक्टूबर 19 तक पूरा किया जा सकता है।
राऊत रविवार को केकड़ी लाॅयन्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर के शुभारंभ पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। शिविर प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक अजमेरी गेट स्थित कटारिया विश्रामशाला में लगाया गया। राऊत ने कहा कि लोग स्वच्छता अभियान को मन से अपना लें तो लोगों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पचास फीसदी निजात स्वतः मिल जाएगी। राऊत ने केकड़ी लाॅयन्स क्लब व मित्तल हाॅस्पिटल अजमेर के द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य और स्वच्छता सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 19 तक स्वच्छता अभियान पूरा करने के लिए सामूहिक प्रयास तेज करने की जरूरत है।
लाॅयन्स क्लब केकड़ी अध्यक्ष लायन सतीश मालू ने बताया कि स्वर्गीय विमलादेवी जैन की पुण्यस्मृति में कासलीवाल परिवार के सहयोग से लगे इस शिविर में मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के विशेषज्ञ चिकित्सक रोगियों की जांच कर परामर्श प्रदान की। शिविर में पंजीकृत रोगियों को ईसीजी, यूरोफ्लोमिट्री, ब्लड शुगर आदि जांचें एवं 5 दिन की दवाइयां निःशुल्क मुहैया कराई गई। उन्होंने बताया कि शिविर में वरिष्ठ हार्ट व वास्कुलर सर्जन डाॅ सूर्य, हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ राहुल गुप्ता, व डाॅ विवेक माथुर, ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डाॅ सिद्धार्थ वर्मा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डाॅ रणवीर सिंह चौधरी, पथरी प्रौस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ कुलदीप शर्मा तथा फिजीशियन सुनील माथुर ने सेवाएं प्रदान की। लाॅयन्स क्लब केकड़ी के सचिव लायन मनोज कुमावत ने बताया कि शिविर में 283 रोगियों ने लाभ उठाया। शिविर में केकड़ी सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने लाभ उठाया।
शिविर में लाॅयन्स क्लब के कोषाध्यक्ष अभय कुमार जैन, प्रोजेक्ट चेयरमेन, विनय नाहटा, राकेश कुमार जैन, भरत माहेश्वरी, डाक्टर ब्रजेश गुप्ता, चेतन दास भुगतानी, दिनेश मेवाड़ा, पदम रांटा, विनय कटारिया, दिनेश गर्ग, एस एन न्याती, जगदीश फतहपुरिया, अरविंद नाहटा, महावीर प्रसाद तेली, आशाराम जांगिड़, विकास माहेश्वरी, सोमेंद्र शर्मा, शैलेन्द्र वाधवानी, अमित पारीक, निरंजन चौधरी, सरिता निरंकारी, अनिल बंसल, प्रेमचंद पांड्या, राजेन्द्र सोनी, श्याम पाराशर, अनिल दत्त शर्मा, रामबाबू सांगरिया, विनय पांड्या, देवन भगतानी, हितेश मेवाड़ा, राकेश जोशी, रामरतन कलवार, रामसिंह, गजानन्द साहू ने सराहनीय सेवाएं दी। शिविर का संचालन एस एन न्याती ने किया। मित्तल हाॅस्पिटल के जनसंपर्क प्रबंधक संतोष गुप्ता, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी युवराज पाराशर व नितेश भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!