डिस्कॉम प्रबंधन को है महिलाओं की आत्म सुरक्षा की चिन्ता

मुख्यालय पर महिला निशस्त्रा आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
अजमेर,9 अगस्त। अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू के निर्देशानुसार अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड के सयुंक्त तत्वाधान मे डिस्कॉम एवं टीपीएडीएल की महिला कर्मचारियों हेतु एक निशस्त्रा आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 9 अगस्त को दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री के.पी. वर्मा एवं टीपीएडीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री योगेश लूथरा द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। इस मौके पर सचिव (प्रशासन) श्री हरि राम मीणा, मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) श्री वी. एस. भाटी, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे एवीवीएनएल की 55 महिला कर्मचारी एवं टीपीएडीएल की 35 महिला कर्मचारी कुल 90 महिला कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
निदेशक (तकनीकी) श्री के.पी. वर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बताया कि महिलाओं को सदैव निर्भिक रहना चाहिए। महिलाओं को अपने मन में भय का वातावरण नहीं रखना चाहिए। महिलाएं आत्म मनोबल को सुदृढ़ बनाए रखें। वर्तमान युग में महिलाओं ने हर क्षेत्रा में अपनी पहचान बना ली है। उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आत्म सुरक्षा के साथ साथ पुरूषों को भी इस बात का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए कि वे महिलाओं के सम्मान की रक्षा करें। इस आयोजन से महिलाओं में आत्मबल बढ़ेगा। साथ ही महिलाएं अपने कार्य निडर हो कर करेगी एवं स्वयं की व अपने परिवार की भी सुरक्षा कर सकेगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री राजन नायर ने महिला कर्मचारियों को आत्म विश्वास व साहसी जीवन जीने के लिए जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं को विपरित परिस्थितियों में भी हार नहीं मानने की प्रेरणा दी। यदि आत्म विश्वास व मनोबल दृढ़ हो तो विपरित परिस्थितियों से भी लड़ा जा सकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अजमेर डिस्कॉम व टाटा पावर लि. की महिला कर्मचारियों कराटे का प्रशिक्षण दिया गया।
—000—
लम्बित जांच प्रतिवेदनों के अन्तिम निस्तारण की अवधि 31 अगस्त तक बढाई
अजमेर, 9 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अति मुख्य अभियंता (मुख्यालय) श्री एस. एस. मीणा ने एक आदेश जारी कर बताया कि लम्बित जांच प्रतिवेदनों के अंतिम निस्तारण की अवधि जो पूर्व में 30 जून, 2018 तक प्रभावी थी उसे बढ़ाकर 31 अगस्त, 2018 कर दिया गया है।
—000—

विद्युत वितरण निगमों की एमनेस्टी योजना अवधि 31 अगस्त तक बढ़ाई
अजमेर, 9 अगस्त। बिजली की बकाया राशि जमा नही कराने के कारण एक अप्रेल, 2007 से 31 मार्च, 2017 की अवधि में कटे हुए विद्युत कनेक्शन के उपभोक्ताओं के लिए बिना ब्याज व पैनेल्टी के बकाया राशि जमा कराने की एमनेस्टी योजना एक जून,2017 से शुरु हुई थी। योजना के तहत बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज व पैनल्टी में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी। योजना की अवधि 30 जून, 2018 तक प्रभावी थी जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त, 2018 कर दिया गया है।
उक्त आदेश अति. मुख्य अभियंता (मुख्यालय) श्री एस. एस. मीणा ने जारी किए।

error: Content is protected !!