अखण्ड भारत संकल्प रैली निकाली

ब्लॉसम सेकेंडरी स्कूल रामनगर के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अखण्ड भारत संकल्प रैली निकाल कर अजमेर मे राष्ट्र भक्ति राष्ट्रीयता का सन्देश दिया।
ब्लॉसम सेकेंडरी स्कूल के निदेेशक राजेश कश्यप ने बताया कि बच्चो ने महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मी बाई, भारत माता, मंगल पण्डे, तात्या टोपे, स्वामी विवेकानंद आदि महापुरुषों की वेशभूषा धारण कर तथा हाथो मैं राष्ट्र भक्ति के सन्देशों से सजी तख्तियों को लेकर रैली का आयोजन निकाली जिसका अनेक जगहों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर पंचोली चौराहा, रामनगर, आद्वेत आश्रम, आनासागर पुलिस चौकी ,फॉयसागर रोड , ऋषि घाटी,फव्वारा सर्किल, सोनी जी की नसियां, नया बाजार चौपड़, राजकीय संग्रहालय होते हुए विजय स्मारक बजरंग गढ़ पर समापत हुई।
इससे पूर्व देश भक्ति की थीम पर इंटर हाउस प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे लेखिका डॉ. पूनम पाण्डे, लोक कलाकार संजय कुमार सेठी, पृथ्वीराज फाउंडेशन के संजय शर्मा व अनिता भार्गव निर्णायक रहे।
बजरंग पर रैली पहुंचेंने पर गरीब नवाज वैलफेयर सोसायटी की से महेंद्र रलावता . सैयद फखर काजमी साहब .नूर मोहम्मद साहब . मंजूर अली साहब एडवोकेट .पूर्व पाषद दिलीपसिंह राठौड़. पप्पू कुरैशी. नजीर कादरी . रीयाज मंसूरी .रूस्तम घोसी .सरदार भजन सिंह . कललु भाई . सबा खान.काजी अलीमुदीन .राकेश शर्मा जी. नवरत्न सोनी . अजीज अबबासी .अकरम कुरैशी . शहनाज . रिषि घारु . हुमायूँ खान. आदि ने रैली पर पुष्प वर्षा कर कौमी एकता की मिशाल पेश की सभी धर्मों के लोगो ने रैली में भारत माता की जय के नारेबाज़ी लगाए..

error: Content is protected !!