विद्यार्थियों ने दी देषभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियाॅ

अजमेर। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, गंज, अजमेर में आज दिनांक 15.08.2018 बुधवार को विद्यालय परिसर में 72 वाॅ स्वतन्त्रता दिवस बडे ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ हुआ तत्पष्चात् कार्यक्रम के अन्तर्गत अनेक रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गई। स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ. विनय चन्द्र झाॅ, प्राचार्य, राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय ने देष भक्ति के विषय में छात्रों को झण्डे का महत्व बतातें हुए देष भक्ति के लिए संकल्प करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत देषभक्ति गीत आफरीन, शाहिना, विकास, भाषण – शाष्वती भारद्वाज, द्विजप्रिय, विषाल सिंह, नृत्य-आफरीन, लघुनाटिका (‘‘सागरमल गोपा स्वतन्त्रता सेनानी )- दीपा, दीपक जोषी, सालिया आदि ने प्रस्तुतीकरण किया। दुर्गाषंकर पारीक, प्राध्यापक ने विद्यार्थियों को राजस्थान को वीरों की भूमि बताते हुए उद्बोधन दिया। प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता गर्ग ने स्वतन्त्रता के महŸव को बताते हुए राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत उद्बोधन दिया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गुंजन गुप्ता ने किया ।

प्रधानाचार्य
राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय,
गंज, अजमेर

error: Content is protected !!