अजगरी पेयजल टंकी से ग्रामीणों ने निकाले दो मरे कबूतर

ग्रामीण व स्कूली बच्चे पी रहे दूषित पानी
सूरजपपुरा (शंकर खारोल)
जलदाय विभाग की लापरवाही व अनदेखी से ग्रामीण को दूषित पानी का सेवन करना पड रहा है। गावो मे आमजन का स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पनघट योजना के तहत जीएलआर बनाकर पेयजल व्यवस्था की जा रही है। पेयजल व्यवस्था की मानिटरिंग व देखरेख के अभाव मे पेयजल जीएलआर की नियमित सफाई नही होने से ग्रामीणों को दूषित पेयजल पानी पीना पड रहा है। ऐसा ही मामला रामपाली ग्राम पंचायत के समीमपवर्ती ग्राम अजगरी मे प्रकाश मे आया। जहा पेयजल टंकी मे मंगलवार को ग्रामीणों ने दो मरे कबूतर निकाले व दो दिनों पूर्व भी तीन कबूतर निकाले थे।ग्रामीणों ने बताया कि बताया कि ग्रामिणों का गला तर करने के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास जीएलआर बनी हुई।उक्त पेयजल टंकी से ही ग्रामीण पीने के लिए पानी भरते है। स्कुली बच्चे भी इसी से पानी भरते है। जलदाय विभाग की अनदेखी से पेयजल टंकी की नियमित साफ सफाई नही हुई। टंकी की अन्तिम बार साफ सफाई 17 मार्च2016 को करके टंकी पर अंकित की गई। इसके बाद साफ सफाई नही हुईं। इससे ग्रामीण दूषित पानी पी रहे है। ग्रामीणों को दुर्गंध की आशंका होने पर तीन दिनों पूर्व पेयजल टंकी से तीन मरे कबूतर निकाले।इसके बावजूद भी विभाग ने सुध नही ली। मंगलवार को फिर से दो कबूतर निकलने से ग्रामीण भडक उठे। छीतर जाट,केदार जाट,भैरू लाल गुर्जर,मस्तराम साधु,छीतर गुर्जर, धन्ना कुम्हार धनसिंह विजय सिंह आदि ग्रमीणों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया।

इनका कहना है:-
अजगरी पेयजल टंकी की सफाई नही होने की जानकारी आपसे मिली। कर्मचारी को भेजकर सफाई करवा दी गई। पेयजल टंकी की समय समय पर नियमित सफाई हो रही है। 6 महीने में सफाई करके तारीख अंकित की जाती है।
राजेश आर्य
कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग

error: Content is protected !!