साबरमती स्टेशन पर द्वितीय कोचिंग टर्मिनल की स्थापना के कारण रेलसेवाऐं प्रभावित

गाड़ियाँ रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित
रेलवे प्रशासन द्वारा पश्चिम रेलवे के साबरमती स्टेsशन पर द्वितीय कोचिंग टर्मिनल की स्थापना की जा रही है, इसके लिए इंजीनियरिंग, सिंगनल तथा विद्युत कार्य के कारण ब्लॉक लिया गया है जिसके लिये रेल यातायात प्रभावित होगा। उपरोक्त कार्य के कारण गाड़ियाँ रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तन रेलसेवाऐं निम्नानुसार है:-
रद्द रेलसेवाऐं
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहॉ से-कहॉ तक प्रारम्भिक स्टेषन से रद्दीकरण की दिनांक
1. 79437 मेहसाना-आबूरोड 21.08.18 एवं 22.08.18
2. 79438 आबूरोड-मेहसाना 22.08.18 एवं 23.08.18
3. 19411 अहमदाबाद-अजमेर 21.08.18 एवं 22.08.18
4. 19412 अजमेर-अहमदाबाद 21.08.18 एवं 22.08.18

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं
क्र सं गाडी संख्या व नाम स्टेषनों के मध्य रद्द रहेगी प्रारम्भिक स्टेषन से आंषिक रद्द की दिनांक
1. 54803, जोधपुर-अहमदाबाद आबूरोड-अहमदाबाद 21.08.18 एवं 22.08.18
2. 54805, अहमदाबाद-जयपुर अहमदाबाद-आबूरोड 21.08.18 एवं 22.08.18
3. 54806, जयपुर-अहमदाबद आबूरोड-अहमदाबाद 21.08.18
4. 54804, अहमदाबाद-जोधपुर अहमदाबाद-आबूरोड 22.08.18

मार्ग परिवर्तन रेलसेवाऐं
क्रसं गाडी संख्या व नाम मार्ग परिवर्तन प्रारम्भिक स्टेषन से आंषिक रद्द की दिनांक
1. 12547, आगराफोर्ट-अहमदाबाद खोडियार-चन्दलोडिया-साबरमती 21.08.18
2. 16533, भगत की कोठी(जोधपुर)-बैगलोर खोडियार-चन्दलोडिया-साबरमती 22.08.18
3. 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद खोडियार-चन्दलोडिया-साबरमती 21.08.18
5. 19032, हरिद्वार-अहमदाबाद खोडियार-चन्दलोडिया-साबरमती 21.08.18
6. 19708, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस खोडियार-चन्दलोडिया-साबरमती 21.08.18
7. 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा खोडियार-चन्दलोडिया-साबरमती 21.08.18
8. 16311, श्रीगंगानगर-कोच्चुवेली खोडियार-चन्दलोडिया-साबरमती 21.08.18
11 16588, बीकानेर-यषवन्तपुर खोडियार-चन्दलोडिया-साबरमती 21.08.18
13 11089, भगत की कोठी(जोधपुर)-पूणे खोडियार-चन्दलोडिया-साबरमती 21.08.18
14 22497, श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली खोडियार-चन्दलोडिया-साबरमती 21.08.18
15 14311, बरेली-न्यूभुज खोडियार-चन्दलोडिया-साबरमती 21.08.18

पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का ब्यावर स्टेशन पर होगा ठहराव
दिनांक 24.08.18 से होगा ठहराव

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का दिनांक 24.08.18 से प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए ब्यावर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुज्जफरपुर एक्सप्रेस जो दिनांक 23.08.18 को पोरबंदर स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा ब्यावर स्टेषन पर 09.24 बजे आगमन एवं 09.26 बजे प्रस्थान करेगी इसी प्रकार गाडी संख्या 19270, मुज्जफरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस दिनांक 26.08.18 को मुज्जफरपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा ब्यावर स्टेशन पर 22.22 बजे आगमन एवं 22.24 बजे प्रस्थान करेगी । नोटः- उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।

बरेली-न्यूभुज-बरेली एक्सप्रेस का सोजत रोड स्टेशन पर होगा ठहराव
दिनांक 28.08.18 से होगा ठहराव

रेलवे प्रषासन द्वारा रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए बरेली-न्यूभुज-बरेली एक्सप्रेस का दिनांक 28.08.18 से प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए सोजत रोड स्टेषन पर ठहराव दिया जा रहा है।
गाडी संख्या 14312, न्यूभुज-बरेली एक्सप्रेस जो दिनांक 27.08.18 को न्यूभुज स्टेषन से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सोजत रोड स्टेषन पर 03.38 बजे आगमन एवं 03.40 बजे प्रस्थान करेगी इसी प्रकार गाडी संख्या 14311, बरेली- न्यूभुज एक्सप्रेस दिनांक 28.08.18 को बरेली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सोजत रोड स्टेषन पर 21.47 बजे आगमन एवं 21.49 बजे प्रस्थान करेगी ।
नोटः- उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।

अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस का नानकसर स्टेषन पर ठहराव
श्री बाबा नन्द सिंह जी के बरसी के अवसर पर होगा 01 मिनट का ठहराव
रेलवे प्रशासन द्वारा श्री बाबा नन्द सिंह जी की बरसी के अवसर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 24.08.18 से 29.08.18 तक अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस का नानकसर स्टेषन पर ठहराव दिया जा रहा है।
गाडी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस दिनांक 24.08.18 से 29.08.18 तक नानकसर स्टेशन पर 09.40 बजे आगमन एवं 09.41 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19612 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 24.08.18 से 29.08.18 तक नानकसर स्टेशन पर 17.35 बजे आगमन एवं 17.36 बजे प्रस्थान करेगी।

वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!