स्थानीय प्रतिभाओ को आगे लाएगा ये मंच-मित्तल

केकड़ी 12 सितंबर।
नगर पालिका केकड़ी द्वारा तेजा मेला के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमो की श्रृंखला में मंगलवार रात्रि को पालिका रंगमंच पर एकल गायन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई,प्रतियोगिता के अतिथि सरवाड़ नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय पारीक ,पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल,भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनिवास तेली,महामंत्री अनिल राठी,भाजपा नेता कैलाश खण्डेलवाल,युवा नेता राजू चौधरी व मनीष शर्मा तथा पार्षद शांति लाल नायक ने मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया,पार्षद लोकेश साहू,प्रीतम जेन,अमन सोनी,बूथ अध्यक्ष हर्ष व्यास ने अतिथियों का माल्यार्पण साफा बंधवाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया,इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृतिक विरासत है और हमे जोड़ते है इसीको दृष्टिगत रखते हुए पालिका बोर्ड द्वारा इस वर्ष तेजा मेला पर आयोजित कार्यक्रमो को विस्तृत रूप से करने का निर्णय किया गया तथा मेला कमेटी ने जो गायन व नृत्य प्रतियोगिता का रखी उसका उद्देश्य मनोरंजन के साथ साथ स्थानीय प्रतिभाओ को अपने प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध कराना भी है आप सभी शांति पूर्वक अपने हुनर का प्रदर्शन करे व दर्शक भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करे,प्रतियोगिता में 30 प्रतियोगियों ने अपने गीत प्रस्तुत किये ,प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आशा पोपटानी रही व द्वितीय स्थान पर शुभम जेन रहे व तृतीय स्थान पर प्रणव माथुर रहे जिन्हें अतिथियों ने ट्राफी प्रदान की कार्यक्रम में स्थानीय गायक किशोर पोपटानी ने रोते रोते हंसना सीखो,,, वीरेंद्र आर्य ने मेरे सपनों की रानी कब आएगी तो,,,,प्रदीप वर्मा ने दिल का आलम ,,,,सोनू पोपटानी ने है प्रीत जहां की रीत सदा में गीत वही के गाता हु,योगिता टेलर नेC
की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शको की तालियां बटोरी,इन स्थानीय प्रतिभाओ ने नगर पालिका द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमो के प्रति पालिका बोर्ड को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया,प्रतियोगिता का संचालन पार्षद सुरेंद्र जोशी ने किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका बीईओ राधेश्याम कुमावत,डॉ विष्णु कुमार वैष्णव व योगिता टेलर ने निभाई।

कबड्डी के आज हुए मुकाबले व परिणाम
——–
कबड्डी का प्रथम मैच जगदीशपुरा व कच्ची बस्ती के बीच हुआ जिसमें जगदीशपुरा 54 अंको से विजयी रही,गुजरवाडा केकड़ी व बघेरा में गुजरवाडा 13 अंको से,भराई व सलारि में भराई 7अंक से ,पारा व एसडी कालेज में से एसडी कालेज12 अंको से,सावर व नागा क्लब में से नागा क्लब 12 अंको से,जूनिया व सूरज क्लब केकड़ी में से जूनिया 18 अंक से मोलकिया व अजगरा में से अजगरा 34 अंक से,नायकी व शिव क्लब ब्यावर रोड में से नायकी 30 अंक से तथा कणोज व टांटोटी में से वाकओवर से कणोज की टीम विजयी होकर अगले दौर में पहुची।

error: Content is protected !!