पर्यावरण मित्र गणपति महोत्सव के तीसरे दिन भीड़ उमड़ पड़ी

पर्यावरण मित्र गणपति महोत्सव के तीसरे दिन आयोजन स्थल पर अजमेरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
जानकारी देते हुए यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि पर्यावरण के संरक्षण की प्रतिबद्धता दोहराते हुए और जल संवर्धन की प्रतिज्ञा लेते हुए आज के आयोजन के अतिथि थे श्रीमती भारती श्रीवास्तव , श्री गिरधर तेजवानी , पार्षद जे के शर्मा , श्रीमती डिंपल शर्मा, पार्षद श्री धर्मेंद्र शर्मा , डॉ उषा शर्मा,श्री प्रताप यादव,श्री राजा ठारवानी , श्री उमेश गर्ग, श्रीमती इंदु जैन।
आयोजन की जानकारी देते हुए आयोजन समिति अध्यक्ष अनीता भार्गव ने बताया कि आज नृत्यांगन कत्थक कला केंद्र के छात्र व् छात्राओं ने कत्थक की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं । खचाखच भरे हुए आयोजन स्थल में अनेकों बार तालियों की गूँज सुनाई दी ।
सांस्कृतिक संयोजिका स्मिता भार्गव ने बताया कि रोज़ निर्धारित कार्यक्रम के पश्चात स्टेज को अजमेरवासियों के लिए खोल दिया जाता है जिस से वे अपना टैलेंट सब के सामने प्रस्तुत कर सकें।
आज के कार्यक्रम में रिसाल कुमारी द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हर अतिथि वक्ता ने यूनाइटेड अजमेर की इस पहल की सराहना की व् इस मुहीम को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
अंत में यूनाइटेड अजमेर द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

error: Content is protected !!