हास्य व्यंग द्वारा अजमेरवासियों का मनोरंजन

पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए सनातन धर्म के उत्सवों को मनाने का बीड़ा उठाए यूनाइटेड अजमेर मुहिम के कार्यक्रम *पर्यावरणमित्र गणपति महोत्सव* आज दिनांक 17-9-18 को चौथे दिन समारोहपूर्वक मनाया गया ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि आज के अतिथि थे – ज़िला परिषद अजमेर के सी ई ओ श्री अरुण गर्ग , दैनिक भास्कर के सम्पादक डॉक्टर रमेश अग्रवाल , श्रीमती कंचन शारदा , डिज़ाइन ईकोल की डायरेक्टर श्रीमती माथुर , डॉक्टर अनंत भटनागर , रूपश्री जैन , अखिल भारतीय वैश्य समाज के अध्यक्ष श्री रमेश तापड़िया एवं महासचिव श्री उमेश गर्ग ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक स्मिता भार्गव ने बताया कि आज टर्निंग पोईँट स्कूल के बच्चों ने एक हास्य नाटिका प्रस्तुत की जिसे देख कर उपस्थित अजमेरवासियों के हँसते हँसते पेट में बल पड़ गए । हास्य नाटिका के बाद *आप का मंच* कार्यक्रम में अजमेर की प्रतिभाओं ने अपनी कला का जादू बिखेरा ।
कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति अध्यक्ष अनिता भार्गव ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया ।

error: Content is protected !!