पर्यूषण के सत्य पर्व पर गरबा भक्ति नृत्य प्रतियोगिता

अजमेर अखिल भारतीय पुलक चन चेतना मंच व राष्ट्रीय महिला जाग्रति मंव के संयुक्त सानिध्य में बडा धडा पंचायत नसियां में पर्वराज पर्यूषण के सत्य पर्व पर गरबा भक्ति नृत्य प्रतियोगिता आयोजन मंच की सदस्या रूप श्री मोडासिया रूपल गोधा नम्रता अचला सिंगी अजूं अजमेरा ज्योति बैद के द्वारा किया गया।

मंच के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी व प्रवक्ता बडे धडे नसियां के कमल गंगवाल ने बताया कि इस रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ युगांषी जैन व प्रियषी अजमेरा के मंगलाचरण से हुआ । गरबा नृत्य में कपल ग्रुप एवं एकल सदस्यों के ग्रुप बनाकर गरबा खेला गया । गरबा में धर्म प्रेमी लोगो ने भक्ति नृत्य का आनंद लिया व उसके पष्चात प्रथम द्वितीय व तृत्तीय पुरूस्कार वितरित किये । गरबा भक्ति नृत्य मे विजेता का चयन रीतू सोगानी नीलम सेठी बीना टोगिया ने किया । इसी क्रम में आठ सांतवना पुरूस्कार भी दिए गऐ यह सभी पुरूस्कार मनीष व अंजू अजमेरा अजमेर राखी परिवार के द्वारा दिए गऐ। बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी प्रवक्ता कमल गंगवाल ने जिला प्रशासन से कल धूप दशमी के अवसर पर जैन मंदिर व नसियां जी के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्ध करने की मांग भी की है धूप दशमी के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना- जाना लगा रहता है।
अंत में मंच अध्यक्ष प्रदीप पाटनी वमहिला मंच की महामंत्री नीलम बाकलीवाल ने आए हुऐ सभी धर्मप्रेमी लोगो का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में मंच के सदस्य अंकित नम्रता मीरेष विजय रोशनी सोगानी मनोज रूपश्री सुरेश रूपल गोधा अमित ज्योति अचला संतोष सिंगी, रोहित बाकलीवाल अनिल गदिया सुनिल,रश्मि सेठी अषोक शांता गदिया अंकुर-रागिनी बडजात्या, मनीष-अंजू अजमेरा रीतू सोगानी अम्बिका गदिया संजय पिंकी बडजात्या संजय नीलम बाकलीवाल,सरस्वती पाटनी,सरला गंगवाल, सुनीता गदिया,मनोज गोधा आदि सदस्यों ने इस शानदार कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया । पाटनी व गंगवाल ने बताया किइसी क्रम में बुधवार को इसी नसिंया में आरती व शास्त्र सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है । प्रतियोगिता का पारितोषिक कांता मुकेश रीना सेठी द्वारा किया जाएगा।

प्रवक्ता
कमल गंगवाल

error: Content is protected !!