अजमेर की 54 संस्थाओं ने दिया संयुक्त ज्ञापन

अजमेर शहर के जल संकट से त्रस्त आमजन ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहॅुच कर अपना आक्रोष प्रकट किया। संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति, अजमेर के अध्यक्ष मोहन चेलानी व संयोजक सुनीत पुट्टी ने बताया कि अजमेर जिले की 28 ट्रेड यूनियन एवं 26 सामाजिक संस्थाओं ने संयुक्त रूप से जिलाधीष महादेया के नाम ज्ञापन एडीएम श्री जगदीष प्रसाद पुरोहित को सौंपा और मांग की, कि बीसलपुर के पानी पर पहला अधिकार अजमेर जिले का है। अजमेर जिले में पानी की पर्याप्त व नियमित सप्लाई के बाद यदि अतिरिक्त पानी उपलब्ध हो, तभी अन्य जिलों को पानी की सप्लाई की जावें। अन्यथा यह आन्दोलन षीघ्र ही जन-जन के आन्दोलन में परिवर्तित किया जायेगा।
प्रदर्षन में अरूण गुप्ता (एनडब्ल्यूआरईयू) कान्ति कुमार शर्मा गुलाब सिंह भाटी (राज्य कर्मचारी) दिनेष शर्मा, एच.बी.षर्मा, (श्रमिक संघ) समीर काले (बार ऐसासियेषन) राधा किषन आहूजा, नरेष रावलानी (सिन्धी पंचायत पंचषील अजमेर) जगदीष अभिचन्दानी (सिन्धी पंचायत आदर्ष नगर अजमेर) आनन्द सिंह, (बीएसएनएल अजमेर), हेमन्त चौरसिया, (प्रदेष सचिव राजस्थान विद्युत तक्नी. कर्मचारी एसोषियेषन अजमेर) केषवराम सिंघल, (पीयूसीएल अजमेर) राधा वल्लभ (एचएमएस अजमेर) एसएस सिंन्हा (एचएमटीईयू अजमेर) वी.के. यादव, उमेष उपाध्याय (एनजैडआईईए), करण सिंह (एआईपीईयू अजमेर), बनवारीलाल, दिलीप सिंह भाटी, हजारीलाल चौधरी (राजस्थान रोडवेज अजमेर) राजेन्द्र गांधी पुरूषोत्तम आसवानी (लॉयन्स क्लब अजमेर) मुनेष षंकर भार्गव (अध्यक्ष पंचषील ए ब्लॉक अजमेर) एस.एस. सिन्हा (एचएमटीईयू) गणपतलाल गौरा (भवन निर्माण मजदूर यूनियन) रोजादीन (रघुवीर मेटल) षक्तिसिंह बाघ, बलदेव सिंह, जयसिंह कुलेहरी, तरूण सैनी (रेलवे) ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया।

मोहन चेलानी
अध्यक्ष
संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति
अजमेर

error: Content is protected !!