चितौड़ की गौरव गाथा को जाना

दयानन्द महाविद्यालय के इतिहास विभाग का षैक्षिक भ्रमण
दयानन्द महाविद्यालय के इतिहास विभाग के तत्वावधान में सोमवार को विद्यार्थियों ने चितौड़ किले के इतिहास को जानने हेतु भम्रण किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि महाविद्यालय समय समय पर प्रत्येक विभाग के विद्यार्थियों को उनके विशय से सम्बंधित ज्ञान वृद्वि हेतु व विशय को नजदीक से समझने हेतु षैक्षिक भ्रमण को आयोजन करता रहता है ऐसा ही आयोजन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रदीप कसोटिया के नेतृृत्व में चितौड़ किले का किया गया जिसमें महाविद्यालय के इतिहास विभाग के सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय के 50 छात्र व 40 इतिहास की छात्राओं ने षैक्षिक भम्रक किया और चितौड़ के किले की ऐतिहासिक गौरव गाथा का सजीव ज्ञान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने रानी पदृमिनी का महल, काली माता का मंदिर चितौड़ का किला, जौहर स्थान विजय स्तम्भ, सहित अनेक ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण किया इस अवसर पर महाविद्यालय के कम्पयुटर विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती अन्नु षर्मा व्याख्याता कपिल कुमार व भूपेन्द्र जायसवाल आदि षामिल थे।

error: Content is protected !!