अगर वैभव यज्ञ तथा महाआरती का कार्यक्रम 10 को

अजमेर 8 अक्टूबर । अग्रोहा युवा सेवा समिति द्वारा 10 अक्टूबर बुधवार को आगरा गेट पर गणेश मंदिर के सामने एक अगर वैभव यज्ञ तथा महाआरती का कार्यक्रम किया जाएगा अग्र युवा सेवा समिति के कुंज बिहारी बंसल व लोकेश बंसल ने बताया कि यह समिति हर वर्ष अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में निकलने वाली शोभायात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ करती है इसी क्रम में इस वर्ष भी शोभायात्रा का स्वागत समिति के द्वारा किया जाएगा जिसमें 6ः30 बजे से यज्ञ प्रारम्भ होगा जिसमें 11000 आहुति देना निर्धारित किया है शाखा के सदस्यों ने सभी अग्र बंधुओं से निवेदन किया है कि वह इस अग्र वैभव यज्ञ में आहुति कर अग्रवाल समाज की एकता अखंडता और वैभव के लिए कामना करें यज्ञ के पश्चात शोभा यात्रा में महाराजा अग्रसेन जी की भव्य आरती समिति द्वारा की जाएगी ।

सन्दीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!