अजमेर 8 अक्टूबर।
अजमेर के अग्रवाल समाज के व्यापारियों द्वारा सामूहिक रूप से एक बैठक कर दिनांक 10 अक्टूबर बुधवार को श्री अग्रसेन जयंति के उपलक्ष में अपने अपने प्रतिष्ठान दोपहर 2 बजे बाद अवकाश रखने का निर्णय लिया गया है।
अग्रसेन जयंति समिति के मुख्य संयोजक सतीश बंसल ने बताया कि अजमेर शहर में यह पहला मौका होगा जब सभी अग्रवाल बंधु अपने प्रतिष्ठान श्री अग्रसेन जयंति वाले दिन दोपहर 2 बजे बाद बंद रखेंगे। बंसल के अनुसार अजमेर शहर के अग्रवाल बंधुओं द्वारा इस वर्ष जिस प्रकार अग्र हुंकार वाहन रैली में 1000 से भी ज्यादा संख्या में भाग लेकर रैली को एतिहासिक सफल बनाया उसी प्रकार अग्रसेन जयंति पर श्री अग्रसेन जी महाराज की निकाली जाने वाली शोभायात्रा में अधिक से अधिक समाज बंधुओं को सम्मिलत करने के लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए समाज के व्यापारी बंधुओं की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सीताराम बाजार, केसरगंज, कवंडसपुरा, मदारगेट, पुरानी मण्डी, नयाबाजार, चौपड, आगरागेट,नला बाजार,दरगाह बाजार,घसेटी बाजार आदि मुख्य बाजारों के व्यापारियों ने भाग लिया और सभी ने सर्व-सम्मति से निर्णय लिया कि सभी व्यापारी जयंति वाले दिन अपने प्रतिष्ठान दोपहर 2 बजे बाद स्वेच्छिक बंद रखेंगे साथ ही अधिक से अधिक संध्या में अपने परिवार के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।
अग्रवाल समाज के प्रबुध जनो ने सभी प्रतिष्ठानों पर सम्पर्क कर निमंत्रण स्वरूप दिये पीले चांवल देकर जयन्ति में आने का आमंत्रण दिया।
मुख्य संयोजक शैलेन्द्र अग्रवाल एवं विमल गर्ग ने बताया कि श्री अग्रसेन जयंति में अधिक से अधिक समाज बंधुओं को जयंति में पधारने के लिए अग्रवाल युवाओं और प्रबुद्धजन द्वारा अजमेर शहर के मुख्य बाजरों में समाज के प्रतिष्ठानों पर जाकर सभी व्यापारियों के सहज स्वीकृति पर उनके प्रतिष्ठानों पर 10 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे बाद अपने प्रतिष्ठान बंद रखने के स्टिगर भी लगाये।
व्यापारियों से सम्पर्क करने वालों में दीपेश गर्ग, मुकेश गर्ग, हेमन्त तायल, मनीष गोयल, गिरराज अग्रवाल, जय गोयल, पीयूष अग्रवाल, देवेन्द्र गुप्ता, नितेश बिंदल, राजकुमार गर्ग, विष्णु मंगल, राहुल गोयल, विपुल अग्रवाल, राजेन्द्र गोयल आदि का सहयोग रहा।
