अजमेर, 8 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा के निर्देशानुसार सोमवार को विधानसभा आम चुनाव के लिए नियुक्त सैक्टर मजिस्ट्रेटों ने अपने -अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर प्रस्तावित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थांए देंखी। ये मजिस्ट्रेट तीन दिनों तक अपने कार्यक्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। इनके द्वारा प्रत्येक गांव एवं ढाणी स्तर तक दौरा करके आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवायी जाएगी। समस्त मजिस्ट्रेट अपने परिक्षेत्र में चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। इनके द्वारा प्रत्येक बूथ पर नियुक्त बीएलओ के कार्य की जांच भी की जाएगी।