सेवा व सिमरन के मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाये

तीन दिवसीय संत बाबा दॉदूराम साहिबजी का वर्सी महोत्सव सम्पन्न

संत स्वामी दॉदूराम साहिब नें जीवन भर सेवा व सिमरन के मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनानें की प्रेरणा दी संतो नें अपना जीवन सद्गीपूर्ण जी कर आम जन में सनातन संस्कार धर्म के भाव को जोडा यही मौका है हम उनका सिमरन करते रहते हैं ऐसे आर्शीवचन स्वामी स्वरूपदासजी, नें संगत को दिये।
दरबार के सेवाधारी फतनदास नें बताया कि स्वामी दॉदूराम साहिब, जतोई दरबार नगीना बाग में संत बाबा दॉदूराम साहिब जी का 58 वां वार्षिक महोत्सव दिनांक 15 से 17 अक्टूबर,2018 तक तीन दिवसीय धूम धाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर स्वामी आत्मदासजी, स्वामी ईसरदासजी, संत गोतम सांई, संत अर्जुनदास, दादा नारायणदास, दादी मोहिनी देवी व अनेकों संतो ने भी आर्शीवचन प्रदान किये।
आज दिनांक 17 अक्टूबर, 2018 कको प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक सुखमनी साहब का पाठ, आसादीवार, हुई तथा 10 बजे से अखंण्ड पाठ साहिब का भोग, सत्संग, शबद कीर्तन मोहनदास चंन्दन एंण्ड पार्टी, इन्दौर व्दारा किया गया एंव उसके बाद पल्लव प्रार्थना ‘‘ सांई मेहरबान जिये सगल को देवे दान‘‘ गुरबानी से संगत को निहाल किया एंव अरदास की गई गुरूगं्रथ साहिब का पाठ किया गया । जिसमें उपस्थित सभी श्रध्दालुओं की सुखसमृध्दि एंव निरोगी काया की कामना की गई । इस वर्सी महोत्सव में विदेष से एंव बडे बडे शहरों से आये अनेक श्रध्दालुओं नें भाग लिया । इस अवसर पर दरबार में वैशाली सिंधी सेवा समिति के महासचिव प्रकाश जेठरा, भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुंमार तीर्थाणी, कवंल प्रकाश किशनानी, निरंजन शर्मा, तुलसी सोनी, जयकिशन पारवानी, किशन तीर्थानी, नरेन्द्र सोनी, खेमचंद नानवानी, सिंधु संगम संस्था के हरीश हिंगोरानी, भीष्म मोदीयानी, रमेश मेंधानी, प्रेम केवलरामानी, ईसर भंभानी,वजीन शेवारामानी, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । दोपहर 1.00 बजे से आम भंण्डारा (लंगर) हुआ जिसमें सैकडों लोगों नें प्रसादी ग्रहण की एंव उसके बाद वर्सी महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

( फतनदास )
सेवाधारी
मो. 9414003663

error: Content is protected !!