स्वीप कार्यक्रम के तहत सैल्फी के लिए कट आउट जारी

विधानसभा चुनाव की सैल्फी प्रतियोगिता लांच
श्रेष्ठ सैल्फी को किया जाएगा पुरस्कृत

अजमेर, 18 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 में आगामी 7 दिसम्बर को अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने स्वीप कार्यक्रम के तहत सैल्फी कट आउट जारी किए।
चुनाव सेल्फी प्रोप लांच करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने कहा कि इन कटआउट के साथ चुनाव सेल्फी लेकर इसे सोशल मीडिया फेसबुक, ट्वीटर पर हैस टैग वोट अजमेर पर शेयर कर सकते हैं। प्राप्त सभी सेल्फीज का निरीक्षण किया जाएगा, सबसे बेस्ट सेल्फी को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। बूथ पधारज्यो सा की थीम पर अलग-अलग पोशाकों में कट आउट बनाए गए हैं। जो काफी आकर्षक है तथा मतदाताओं को स्वतः ही अपनी ओर खींंचते है। उन्होंने बताया कि इन कट आउट्स बनाने का मुख्य उद्देश्य मतदान को शत प्रतिशत सुनिश्चित करना है।
उन्होंने बताया कि वोट आग्रह के लिए बूथ पधारज्यो सा के लोगो के साथ बने कट आउट शहर में जगह जगह लगाए जाएँगे। इन कटआउट के साथ सभी युवा, किशोर प्रौढ़, वृद्ध आदि चुनाव सेल्फी लें और सोशल मीडिया फेसबुक, ट्वीटर पर हैस टैग वोट अजमेर पर भेजें। इसे वाट्सअप नं. 9509205640 पर सेल्फी भेजकर भी बेस्ट चुनाव सेल्फी का अवार्ड जीता जा सकता है। इन सैल्फी कट आउट्स का डिजाइन आकांशा शर्मा एवं अलका शर्मा ने तैयार किया है।
निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर आरती डोगरा ने सेल्फी लेकर फोटो भेजने के प्रभावी कार्यक्रम को मतदान से जोड़कर आज वोट देने के महत्व को उजागर किया। आगामी 7 दिसम्बर को विधान सभा चुनाव में वोट अवश्य देने जाना है। वोट देना न केवल हमारी जिम्मेदारी है बल्कि हमारा अधिकार भी है। मतदाता जिला प्रशासन द्वारा तैयार चुनाव सेल्फी लेकर मतदान के महत्व को अपने साथियों के साथ शेयर भी करें एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी बूथ पधारज्यो सा के महत्व को जन जन तक पहुँचाएं।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ के अधिकारी श्री अरूण गर्ग, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एम.एल.नेहरा, श्री अबु सूफियान चौहान, श्री अशोक कुमार योगी, उपखण्ड अधिकारी अजमेर श्रीमती अंजली राजोरिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योति ककवानी सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन का अधिप्रमाणन जरूरी
अजमेर, 18 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के तहत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर किसी भी तरह के विज्ञापन जारी करने से पहले संबंधित राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थियों को अधिप्रमाणन कराना जरूरी है। इसका खर्च राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी के खाते में जोड़ा जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि राजनैतिक प्रकृति का कोई भी विज्ञापन जिसे अभ्यर्थी या राजनैतिक दल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित करना चाहता हो, उसे सक्षम स्तर से प्रमाणित कराना आवश्यक है। विज्ञापन अधिप्रमणित होने के बाद ही आमजन या कार्यकर्ताओं को दिखाया जा सकेगा। विज्ञापन में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के तहत ऑडियो विज्ञापन, रेडियों एवं एफएम चैनल पर तथा विजुअल विज्ञापन, टेलिविजन, केबल नेटवर्क, सिनेमा, मोबाइल फोन, विडियो वैन, इंटरनेट एवं सोशल मीडिया पर जारी किए जा सकते हैं।

पेम्पलेट, पोस्टर प्रकाशन म­ निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्ण पालना के निर्देश
अजमेर, 18 अक्टूबर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने जिले के मुद्रक एवं प्रकाशकों को आगामी विधानसभा आम चुनाव के दौरान निर्वाचक पैम्पलेट एवं पोस्टर इत्यादि के मुद्रण के सम्बन्ध में­ भारत निर्वाचन आयेाग के निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चत किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में­ जिले के मुद्रक एवं प्रकाशकों की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। बैठक में­ बताया गया कि विधानसभा चुनाव से संबंधित प्रकाशित-मुद्रित कराए जाने वाले सभी प्रकार के निर्वाचन पैम्फलेट, पोस्टर या ऎसी अन्य सामग्री पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क के अनुसार उसके मुद्रक और प्रकाशक का नाम-पता स्पष्ट लिखना जरूरी होगा। कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचक पैम्पलेट या पोस्टर का मुद्रण तब तक नही करा सकेगा जब तक प्रकाशक के पहचान की घोषणा उसके द्वारा हस्ताक्षरित और दो व्यक्तियों द्वारा सत्यापित कर दो प्रतियों म­ें मुद्रक को नही दे दी जाती है। मुद्रण से पूर्व प्रकाशक से घोषणा प्राप्त करनी होगी। मुद्रित सामग्री की चार प्रतियां, घोषणा पत्र, मुद्रित दस्तावेजों की प्रतियों की संख्या और कीमत से संबंधित सूचना जिला मजिस्ट्रेट को निर्धारित तिथि के भीतर प्रस्तुत करनी होगी।
बैठक में­ अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एम.एल.नेहरा एवं श्री अशोक कुमार योगी ने मुद्रक एवं प्रकाशकों को भारत निर्वाचन आयोग से सम्बन्धित दिशा निर्देशों के बारे में­ विस्तार से जानकारी दी। बैठक में मुद्रक एवं प्रकाशक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!