संघ समाज व राष्ट्र को तोड़ने वालों के मंसूबे कभी पूर्ण नही होने देगा

केकड़ी 21 अक्टूबर।
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ केकड़ी द्वारा विजय दशमी पर्व पर नगर पथ संचलन रविवार को नगर में उत्साह से सम्पन्न हुआ स्थानीय पटेल मैदान से ठीक सवा पांच बजे संचलन प्रारम्भ हुआ जो निर्धारित पथ तेलियान मन्दिर-जूनियाँ गेट-घण्टाघर-राठी कॉम्प्लेक्स-पुराना हॉस्पिटल-अस्थल मोहल्ला-अजमेरी गेट-घण्टाघर-खिड़की गेट-चारभुजा मन्दिर-सूरजपोल गेट-भेरू गेट-सरसडी गेट-बस स्टैंड-पुलिस थाना होते हुए पुनः पटेल मैदान पहुंचा पथ संचलन में खुली जीप में भारत माता,डॉ हेडगेवार के चित्र सुसज्जित थे संघ के सुमधुर घोष के साथ स्वंयसेवक कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे जो दर्शनीय था रास्ते मे जूनिया गेट पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण माली ने,भाजपा महिला मोर्चा की चित्रा व्यास,पूनम कंवर द्वारा राठी काम्प्लेक्स पर उद्योग प्रकोष्ठ द्वारा घण्टाघर के पास कपड़ा व्यापार संघ द्वारा गणेश प्याऊ के पास,खुदरा व्यापार संघ,फाइव स्टार व्यापार संघ,धाकड़ समाज छात्र संघ द्वारा एसबीबीजे के पास,विहिप द्वारा पुराना चिकित्सालय के पास व पटवार घर के पास वीर चौराहा मित्र मंडल द्वारा कालीन बिछा कर जोरदार पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया वही ट्रांसपोर्ट एशोषियेशन द्वारा बस स्टैंड पर स्वागत किया गया,नगरवासियो के उत्साह का आलम यह था कि इस दौरान सम्पूर्ण शहर में शहरवासियों ने स्वागत द्वार बना संचलन पर पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया। संचलन जहां से निकला वहां सडक़ फूलों से लद गई। घोष की सुमधुर धुनों पर स्वयंसेवक के कदमताल का अद्भुत नजारा देखते ही बनता था। पूरे रास्ते जगह जगह भगवाध्वज व भारतमाता के चित्र पर आमजन ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व जगह जगह लोग अपनी घड़ी को निहारकर पत्रक में दिए समय को देखकर आश्चर्यचकित थे,पथ संचलन में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनिवास तेली महामंत्री अनिल राठी व रामबाबू संगरिया पार्षद अर्जुन सिंह शक्तावत,राजेन्द्र विनायका,ज्ञानप्रकाश राठी,प्रीतम जेन,लोकेश साहू,धनराज साहू व मनीष मेहरचंदानी सहित शिक्षक संघ विद्यार्थी संघ सहित अन्य सहयोगी संगठनों सहित हजारो नगरवासी शामिल हुए।
इससे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 3-45 पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी उत्सव पर बौद्धिक वर्ग प्रारम्भ हुआ जिसके मुख्य वक्ता अजमेर विभाग विभाग गौ सेवा प्रमुख देवाराम ने स्वंयसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत माता की सेवा करना कोई प्रसिद्धि प्राप्त करने के लिए नही की जाती संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार ने इसी लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया,हिन्दू समाज का दुर्भाग्य है कि कुछ स्वार्थी तत्व लोभ वश हिन्दू समाज को जातियो में बांट कर इनकी शक्ति को विखण्डित कर भारतमाता के टुकड़े करने के मंसूबे पाले हुए है लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सम्पूर्ण समाज को एकजुट बनाये रखने के लिए अपने विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से लगा हुआ है और आज संघ के प्रभाव के कारण हर व्यक्ति की निगाह संघ के नीति निर्णय की ओर रहती है,आज विदेशी शक्तियां भारत को तोड़ने के मंसूबे पाले हुए है और जातिवाद सहित अन्य हथकंडों से हिन्दू समाज को तोड़ने में लगी है और संघ की शक्ति इन्ही दुष्कार्यो को रोकने में लगी है ,वामपंथी कम्युनिष्ट भारतीय संस्कृति को पथभृष्ट करने के लिए धर्म संस्कृति पर हमले करते है ताजा वाकया सबरिमाता मन्दिर में महिलाओं के प्रवेश के लिए कोर्ट में जाते है ऐसे लोग जाते है जिनको हिन्दुधर्म व मन्दिर से कोई लेना देना नही है वहां के लोग पहले से ही मन्दिर के धर्मगुरुओ के नियमो का पूरीतरह पालन करते है लेकिन ऐसी महिलाएं मन्दिर दर्शन जाने में आगे होती है जिनका हिन्दू धर्म संस्कृति से कोई मतलब नही वामपंथ से प्रेरित जेएनयू में भारत के पेसो से सहायता प्राप्त कर पढ़ाई के नाम पर अपना जीवन चलाने वाले भारत के टुकड़े करने के नारे लगाते है भोले भाले हिन्दू समाज के लोगो को जय भीम जय मीम के नाम से लडाने के मंसूबे पाले पर्दे के पीछे से समाज को तोड़ने के लिए कार्य करते है पर संघ समाज को एकजुट करने को फिर समाज मे कार्य करते है,संघ की शक्ति के सामने अच्छे अच्छो को झुकना पड़ा और जो संघ को जमीन में गाड़ने के व्यक्तव्य देने वाले प्रधानमंत्रियों को भी संघ को लालकिले के सामने परेड में शामिल होने हेतु आमंत्रित करना पड़ा,आज भारत विदेशी शक्तियों के सामने गर्व से सीना ताने खड़ा है,भारत का सम्मान विदेशो में बढा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सीनियर आईएएस अधिकारी शिवजीराम प्रतिहार ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र है तो हम है राष्ट्र सर्वोपरि है और इसके लिए अनुशासन जरूरी है राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ हर जगह अपनी सेवा के लिए प्रतिबद्ध है चाहे बाढ़ भूकम्प या कोई भी त्रासदी हो स्वंयसेवक हर जगह सेवा करने पहुचते है संघचालक यशवंत बेली मंचाशीन थे।

error: Content is protected !!